December 24, 2024

Sedition Dispute : देशद्रोह के आरोपियों की पैरवी को लेकर वकीलों में विवाद,पुलिस थाने तक पंहुचा मामला

advocate

उज्जैन, 24अगस्त (इ खबर टुडे )। मोहर्रम के अवसर पर गीता कालोनी में पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी के मामले में आरोपियों की पैरवी को लेकर वकीलो में विवाद हुआ है।इस विवाद के बाद एक पक्ष ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया था,बाद में मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष की उपस्थिति में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।आवेदन देने वाले पक्ष ने पुलिस से कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने की अपेक्षा की है।

मंडल अभिभाषक संघ से जुडे सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दोपहर में राजद्रोह मामले के एक आरोपी शानू की और से संघ के सदस्य आशीष तिवारी पैरवी की तैयारी कर रहे थे।इसी बात का विरोध कर रहे संघ के सदस्य लोकेन्द्र मेहता और तिवारी के बीच आपसी बोलचाल हो गई, देखते ही देखते इसने विवाद का रूप ले लिया। विवाद के बाद आशीष तिवारी ने माधवनगर थाने में जाकर पुलिस को एक आवेदन देकर उन्हे धमकाने और अभद्रता की शिकायत की थी।कुछ देर में ही मामला मंडल अभिभाषक संघ अध्यक्ष की जानकारी में आने पर उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाया । दोनों पक्षों के बीच उनके समक्ष चर्चा उपरांत समझौता हो गया। दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया और इसे अभिभाषक परिवार का मामला निरूपित कर मामले को विराम देने की बात कही है।

———————————————————————————————————

-आरोपी बनाया गया शानू बहुत ही सीधा लडका है।मैने उसकी तरफ से सेशन में फार्मल आवेदन अपने अभिभाषक पत्र के साथ किया था। उनका पैरवी करने को लेकर विरोध था। हमारे बीच समझौता हो चुका है अब कोई बात नहीं है।वकील परिवार का आपसी मामला है।

-आशीष तिवारी,अभिभाषक,मंडल अभिभाषक संघ, उज्जैन

-थाने आकर आशीष तिवारी ने आवेदन दिया था,बाद में वे कार्रवाई नहीं चाहते हैं का पक्ष दे गए हैं। विवाद और अभद्रता की ही बात थी।

-मनीष लोधा,थाना प्रभारी माधवनगर ,उज्जैन

-मोहर्रम पर पुलिस ने गीता कालोनी मामले में जो आरोपी बनाए हैं उनमें से एक की आशीष तिवारी पैरवी की तैयारी में थे। उनका लोकेन्द्र मेहता से विवाद हुआ। दोनों ही संघ के सदस्य हैं।समझौता हो चुका है परिवार का मामला है मतभेद हैं मनभेद नहीं।मेहता ने एक दिन पूर्व संघ को भी पैरवी नहीं करने के मामले में एक ज्ञापन आवेदन मुझे दिया था ।उन्हे बता दिया गया था कि संघ किसी को रोक नहीं सकता है।

अशोक यादव,अध्यक्ष मंडल अभिभाषक संघ,उज्जैन

-संघ के साथी सदस्य ने हिंदु संगठन की महिलाओं को लेकर अनर्गल बात कही थी विवाद उससे पैदा हुआ।हमारा आरोपियों से इस बात का विरोध था कि उनके जैसे लोगों के कारण उज्जैन देश में बदनाम हो रहा है। इसी लिए पैरवी नहीं करने का निवेदन किया था।मैने कोई शिकायत नहीं की।समझौता हो चुका है।कुछ ऐसी बात नहीं है।

लोकेन्द्र मेहता,अभिभाषक, मंडल अभिभाषक संघ, उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds