mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

death on birthday/दर्दनाक हादसा, 12वीं मंजिल से गिरा मासूम, पहले जन्मदिन पर मौत

ग्रेटर नोएडा,24 अगस्त (इ खबर टुडे)।उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाला एक वर्षीय बच्चा खेलते वक्त 12वीं मंजिल से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दुखद बात ये है कि सोमवार को मासूम एक साल का हुआ था। परिजन उसके जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे।

यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हुई है। यहां स्थित कासा ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले सत्येंद्र कसाना का एक वर्षीय बेटा रिवान कसाना घर के बाहर 12वीं मंजिल पर खेल रहा था। तब वह सीढ़ियों में रेलिंग के बीच से सीधे नीचे जाकर गिर गया। उसकी मौत हो गई।

सोमवार को था पहला जन्मदिन
सोमवार को रिवान का पहला जन्मदिन था। मासूम एक साल का हो गया था। अपने बेटे के बर्थडे की खुशी में माता-पिता घर में पार्टी की तैयारी कर रहे थे। पूरे घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया। इस दुखद घटना की सूचना मिलने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

परिजन इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

  1. अगर अपने बच्चे को खुली खिड़की से गिरने से बचाना चाहते हैं, तो अपनी खिड़कियों पर सेफ्टी ग्रिल लगाएं।
  2. जब आप आसपास न हों तो अपनी बालकनी में खिड़कियों और दरवाजे बंद करने की आदत डालें।
  3. बालकनी को कवर कर दें, ताकि बच्चे अगर झुके को फिसलने का जोखिम न हो।
  4. इसके अलावा सुनिश्चित करें कि घर के मुख्य गेट को हमेशा बंद रखें। ताकि बच्चे के लिए लिफ्ट या सीढ़ी की ओर भागने की जोखिम कम हो।
  5. हमेश याद रखें कि बच्चों को घर में अकेला न छोड़ें।

Back to top button