गौ तस्करों ने युवक को कुचला,युवक की मौत,तीन गौ तस्कर गिरफ्तार,पिकअप जब्त,गौशाला भेजे गए 7 गौवंश
रतलाम,19 मई (इ खबरटुडे)। गौ तस्करी कर रही एक पिकअप गाडी ने बुधवार रात को हाट पिपलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में ताल जावरा रोड पर स्थित नायरा पैट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे एक राहगिर को कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप वाहन भी पलटी खा गया। पुलिस ने इस मामले में गौ तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौ तस्करी में लिप्त पिकअप वाहन को जब्त करते हुए वाहन में भरे गए 7 गौवंश भी बरामद कर लिए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,गौ तस्करी कर रही पिकअप वैन क्र.एमपी 43-जी-2284 ने बुधवार रात करीब दस बजे तेज गति से वाहन चलाते हुए नायरा पैट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे भारत पिता गोवर्धन चंद्रवंशी नि.हाट पिपलिया को कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप की गति इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में पिकअप वैन भी पलटी खा गई। वैन में सवार आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही हाट पिपलिया पुलिस ने मौके पर पंहुच कर पिअप वैन को जब्त कर लिया और वैन में भरे गए 7 गौवंश को जब्त कर लिया। हाट पिपलिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ की और घटना के अगले ही दिन पिकअप वाहन के मालिक दौलत राम पिता घासीराम गाडोलिया 58 नि. नयापुरा थाना कानवन जि.धार तथा वाहन चालक राकेश पिता समंदर सिंग मोगिया ग्र्राम भोरिन्दा थाना कानवन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन की पायलेटिंग करने वाले राजू उर्फ छर्रा पिता कारुलाल परमार नि.जावरा रोड ताल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने आईसीजेएस पोर्टल (ICJS PORTAL) के माध्यम से जप्तशुदा पीकअप के अन्य अपराधो की जानकारी प्राप्त की गई जिसके विरुद्ध 04 प्रकरण गौवंश के अन्य थानो पर पुर्व से दर्ज होना पाये गये है । प्रकरण मे संलिप्त अन्य आरोपीयो के संबंध मे विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी राजु उर्फ छर्रा पिता कारुलाल परमार जाति धोबी उम्र 33 साल नि. जावरा रोड ताल के विरुद्ध ताल थाने पर 7 तथा सितामउ जिला मन्दसौर थाने पर 1 इस प्रकार कुल आठ अपराध दर्ज है। अन्य दो आरोपियों के आपराधिक रेकार्ड की जाँच की जा रही है।