जावरा में कोविड सेंटर पर होता है हर रोज प्रभू का स्मरण ,भक्ति में नाच-गाना कर स्वस्थ हो कर घर लोट रहे कोरोना मरीज:देखिये वीडियो
रतलाम,30 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के जावरा में कोविड सेंटर पर मरीज भगवान की भक्ती में डूबकर भगवान की भक्ति और दवाओं से कोरोना को हरा रहे है। मरीज भजनों के साथ नाचते गाते दिखाई दिए। इस दौरान मरीजों और वहां मौजूद कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखे गये।
यह है सेवा भारती जावरा द्वारा संचालित श्री माधवानंद कोविड केयर सेंटर जावरा मैं प्रतिदिन कोविड मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं, एक तरफ कोरोना से शादीयों से पर लगा प्रतिबंध से नाच गाना बन्द तो दूसरी तरफ ऐसा ही एक नजारा कोविड सेंटर पर नाचते गाते कोविड मरीज देखाई दे रहे है। जो पुरी तरह से भक्ति में डुबे है ।
यहां कोई भंजन सध्या या माता का जागरण नही हो रहा और ना ही शादी विवाह का नाच गाना नहीं चल रहा है यहां कोरोना मरीजो को दवाई के साथ- साथ गीत – संगीत भजन , नाच गाकर, ढोलक बजाकर , ताली बजाकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से मानसिक तनाव से जूझते व्यक्ति को गीत संगीत से मानसिक आराम मिलता है।
DJ ओर बेंड सरकार ने बन्द कर दिए तो एक जावरा में कोविड सेंटर पर भजन ओर गानों की धुन पर मरीज डांस करते दिखते है ।जहां डांस से उनकी शारीरिक व्यायाम ओर योग मानसिक संतुलन बना रहे जिससे मरीजो को यहां पर डांस करवाते है, ओर उसकी कार्यक्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ओर इम्यूनिटी बढ़ती है ओर तनाव को दूर करने के लिए प्रतिदिन सुबह शाम संघ के स्वयंसेवक सेवा भारती के माध्यम से स्वयंसेवक गीत संगीत और तालियां बजाकर मरीजो को बीमारी से लड़ने मैं ऊर्जा प्रदान करते रहते है, मीडिया प्रमुख पवन मकवाना ने बताया की मरीज भूल ही जाता है की वह बीमार है ओर जल्द स्वस्थ होकर पुनः अपने घर पर पहले की तरह स्वस्थ होकर जाते हैं।