January 23, 2025

मुख्‍यमंत्री शिवराज बोले- बहनों को एक हजार नहीं, तीन हजार रुपये महीना देंगे

shivraj

जबलपुर,10जून(इ खबर टुडे)। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। 3,000 हजार कहा है वो करूंगा। 3,000 हजार मिलेंगे तो बहनों की जिंदगी बदल जाएगी। बहनों के साथ बुजुर्ग पेंशन भी एक हजार होगी। यह बातें गैरिसन ग्राउंड में आयोजित लाड़ली बहना योजना राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं।

मुख्‍यमंत्री ने घोषणा की कि बहनों को एक हजार नहीं, तीन हजार रुपये महीना देंगे। पांच सालों में लाड़ली बहनों को लखपति बनाकर लखपति क्‍लब में शामिल करेंगे।

खचाखच भरे गैरिसन ग्राउंड में यह भी घोषणा की कि छोटे गांवों में 11 और बड़े गांवों में 21 महिलाओं की लाड़ली सेना बनाएंगे, जो सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगी। जमीनी स्‍तर पर लोगों की मदद करेगी। कहींं कोई गड़बड़ी दिखती है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएगी।

इसी के साथ ही एक क्लिक में सवा करोड़ बहनों के खातों में 12 अरब 50 करोड़ रुपये भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मंच पर कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कर राशि डालने से पहले बहनों से दिल की बात भी की।

You may have missed