mainशहर-राज्य

Bihar Highway : बिहार की अचानक चमक उठी किस्मत, केंद्र सरकार ने दी एक और हाईवे के अपग्रेडेशन को मंजूरी

Bihar 327 Highway Upgradation : बिहार के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार के दिन धीरे धीरे नई ऊंचाइयों पर जा रहे है। विकास की इस राह में अब एक और कड़ी जुड़ गई है।

बता दे की केंद्र सरकार (Central Government) ने एनएच-327 ई के परसरमा-अररिया खंड के उन्नयन (Upgradation)को मंजूरी दे दी, जिसके तहत 111.82 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को दो लेन के पेव्ड शोल्डर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इस के निर्माण के बाद भारी यातायात का दबाव कम हो जाएगा। बिहार के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को कहा कि एनएच-327ई के उन्नयन से क्षेत्र में भारी यातायात दबाव कम होगा। इस परियोजना से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात में आसानी बढ़ेगी और भारी वाहनों के लिए एक बाईपास का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना को भविष्य की यातायात आवश्यकताओं और नियोजित शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए मंजूरी दी गई है। 24 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत 1979.51 करोड़ रु. रहेगी।

नवीन ने बताया कि परियोजना के तहत सड़क की डिजाइन गति 80 से 100 किमी प्रति घंटे तय की गई है, जो यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।

दो फ्लाईओवर, दो वीयूपी (अंडरपास) और दो रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण का भी प्रस्ताव है मंत्री ने कहा कि सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और रानीगंज जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अब सफर और भी आसान होगा और वाहन चालकों के साथ साथ आमजन को भी इसका लाभ मिलेगा । भारी वाहनों को बाईपास के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।

Back to top button