January 24, 2025

CAG की रिपोर्ट पर बोले जेटली- सैन्‍य बल के पास हैं पर्याप्‍त हथियार

arun jetly

नई दिल्‍ली,25 जुलाई (इ खबर टुडे )। राज्‍यसभा में मंगलवार को हाल के कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए विपक्ष द्वारा हथियारों की कमी पर उठाए गए सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने आश्‍वसन देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों के पास पर्याप्‍त हथियार हैं।

पिछले हफ्ते कैग के एक रिपोर्ट में हथियारों की कमी से जूझती भारतीय सेना के बारे में बताया गया था जिनके पास किसी युद्ध के लिए पर्याप्‍त हथियारों की कमी का जिक्र था। इस मामले को राज्‍यसभा में उठाते हुए सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, सीमा पर पाकिस्‍तान और चीन की ओर से बढ़ते तनाव को देखते हुए हथियारों की कमी गंभीर चिंता का विषय है। उन्‍होंने कहा, ‘सीमा पर तनाव है, हम जानते हैं कि चीन और पाकिस्‍तान क्‍या कर रहे हैं। इसके पीछे क्‍या कारण है कि हमारे पास दस दिनों से अधिक के लिए हथियार नहीं है।’

हालांकि जेटली ने कहा, ‘यह रिपोर्ट एक विशेष अवधि के संदर्भ में थी। यह एक मत्वपूर्ण मुद्दा है लेकिन वर्ष 2013 का मामला है। अब हथियारों की खरीद प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और इसके लिए अधिकारों को विकेन्द्रित किया गया है तथा हाल ही में आवश्यक गोला बारूदों की खरीद की गई है। हम कैग रिपोर्ट पर चर्चा नहीं करते हैं, संभवत: इसे लोक लेखा समिति के समक्ष ले जाया जाएगा।’

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि तीन वर्ष से सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्हों ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर की निंदा करते हुए उन्हें ‘नॉन परफॉर्मर’ बताया। शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने तो मात्र 10 दिन पहले एक समिति गठित कर खरीद बिक्री की प्रक्रिया को सरलीकृत किया है। शर्मा ने कहा, ‘यह आइसक्रीम खरीदने जैसा नहीं है…तीन सालों से कुछ नहीं हुआ।’

You may have missed