January 27, 2025

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर किए मातारानी के दर्शन, कसेरा बाजार में बालिकाओं ने किए अनूठे गरबे

Photo (4)

रतलाम,09 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नवदुर्गा उत्सव अब चरम पर पहुंच गया है। रतलाम के विभिन्न गरबा पांडालों में साधिकाओं द्वारा आकर्षक गरबा किया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने गरबा पांडालों में पहुंचकर मातारानी के दर्शन कर गरबा करने वाली बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया।

मंत्री श्री काश्यप, लक्ष्मी नगर, तेजा नगर, कसेरा बाजार एवं मिड टाउन पहुंचे थे। जहां आयोजन समिति द्वारा उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया।
मंत्री श्री काश्यप ने गरबा पांडाल में उपस्थित साधिकाओं के साथ क्षेत्रवासियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, पार्षद परमानंद योगी, राधेश्याम मारू, मंगल लोढ़ा, आशीष पंडित, जलज सांकला, राजेंद्र पोरवाल, रवि मीणा, बाबूसिंह, विजय कसेरा, शैलेष सोनी, हर्षित सिसौदिया, प्रतिक सिसौदिया, संजय कसेरा, सीमा कसेरा, हर्षिता, अक्षरा आदि मौजूद रहे।

You may have missed