November 14, 2024

रेलवे में यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर भाजपा नेताओ ने महाप्रबंधक को दिया 30 सूत्रीय ज्ञापन

रतलाम,09 दिसंबर(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के विगत दिनों रतलाम आगमन पर जेडआरयूसीसी सदस्य मनीष शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज पूर्व छात्र नेता जयेश राठौर , दीपक पुरोहित, मितेश अग्रवाल, प्रमोद भंडारी आदि ने रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के स्टॉप के साथ कुछ ट्रेन मार्ग विस्तार के साथ स्टेशन पर होने वाली असुविधा के संबंध में 30 बिंदुओ का ज्ञापन सोपा ।

ज्ञापन में महाप्रबंधक से मांग की गई कि उज्जैन से फतेहाबाद के रास्ते रतलाम, चित्तौडगढ़, अजमेर, उदयपुर के लिये ट्रेन चलाई जाये। भोपाल उज्जैन ट्रेन नं. 9199-9200 एवम देहरादुन-उज्जैन ट्रेन नं. 14309-14310 को फतेहाबाद के रास्ते रतलाम तक बढ़या जाये। जबलपुर-इन्दौर ओवर नाईट ट्रेन नं. 22191-22192 को फतेहाबाद रास्ते रतलाम तक विस्तार किया जाये। साप्ताहिक ट्रेन नं. 12719-12720 और ट्रेन नं. 20973-20974 को बड़नगर तथा ट्रेन नं. 14801-17802 को रूनीजा रेलवे स्टेषन पर ठहराव दिया जाये , चित्तौड़गढ़ – भीलवाड़ा महु डेमु गाड़ियों के कोच अत्यधिक खराब हो चुके है या तो इन गाड़ियों को मेमु गाड़ियों में बदले या नवीन रेक से संचालित किया जाये।

नागपुर के लिये रतलाम से ट्रेन प्रारंभ किया जाये। नागपुर से उदयुपर सुपर फास्ट ट्रेन वर्ष 2016 में वाया रतलाम होकर प्रस्तावित थी। नागपुर से अजमेर उपर फास्ट एक्सप्रेस नागपुर से अजमेर तक लम्बे मार्ग से चल रही है।विषाखापट्टनम से अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (व्हाया रायपुर, भोपाल, फतेहाबाद, रतलाम चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा) होकर चलायी जाये। तिरूपति से अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस व्हाया नागपुर, भोपाल, फतेहबाद, रतलाम, चित्तौड़, भीलवाड़ा।काकीनाड़ा पोर्ट से भगत की कोठी (जोधपुर) व्हाया अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, फतेहाबाद, भोपाल, नागपुर।

नागपुर से रतलाम अन्त्योदय एक्सप्रेस चलाई जाये जो प्रातः 6 से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे अपने नियत स्थान पर पहुंच जावें उदयपुर- पुरी सुपर फास्ट ट्रेक व्हाया रामपुर-नागपुर, भोपाल, फतेहाबाद, रतलाम, चित्तौड़ होकर उदयपुर जावें।12913 -12914 नागपुर, इन्दौर, त्रिषताब्दी एक्सप्रेस को फतेहबाद, रतलाम, चित्तौड़गढ़ होकर उदयपुर तक बढ़ाया जाये। 19711/12 जयपुर, भोपाल इंटरसिटी को इटारसी, बैतुल होकर नागपुर तक विस्तारित किया जाये। 19815-19816 का विस्तार दोनों तरफ किया जाये। इससे इन्दौर, जयपुर लिंक व मंदसौर, मेरठ लिंक एक्स की पुर्ती हो जायेगी। मंदसौर-कोटा ट्रेन का समय उदयपुर से दोपहर 3.15 करने की आवष्यकता है, जिसमें चित्तौड़, निम्बाहेड़ा, मंदसौर, नीमच के अप-डाउने करने वाले यात्रियों को   सुविधा मिल सके। अयोध्या तक प्रारंभ होने वाली ट्रेन में रतलाम से आपातकालीन कोटा 50 बर्थ का हो । सुपरफास्ट गाड़ियों में जनरल कोच एवं स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई जाये जिससे मध्यम वर्ग ओर गरीब लोग को सुविधा उपलब्ध हो। सिनीयर सिटीजन यात्रियो को किराये में छूट पुनः प्रारंभ की जाये।

ट्रेन में मांसाहारी भोजन बंद किया जाये या उसके लिये कीचन अलग किया जाये, जिससे शाकाहारी भोजन करने वाले को कोई परेषानी ना हो। रतलाम स्टेशन के प्लेट फार्म 1, 2, 5, 6 पर शौचालय की व्यवस्था की जाये। सागाौद रोड़ रतलाम की रेलवे पुलियां का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाये। रतलाम मण्डल से गुजरने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाया जाये, क्योंकि वर्तमान में रतलाम मण्डल से बांसवाड़ा, धार एवं अन्य जिले के व्यापारी व उद्योग केन्द्र होने से यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। वर्तमान में आवंटित आपतकालीन कोटा बहुत कम है। अतः आपातकालीन कोटा बढ़ाने का  आग्रह है।

दोपहर 4 से शाम 6 बजे के मध्य रतलाम-उज्जैन के लिये ट्रेन प्रारंभ की जाये। समस्त एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच की वृद्धि की जाये। रतलाम प्लेटफार्म पर उज्जैन प्लेटफार्म पर इन्दौर की तरह ई-रिक्षा की       सुविधा प्रदान की जाये। उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद बुजुर्ग यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।19711/12 इस गाड़ी की षंटिंग रिव्यू करके कम किया जाए। ये गाड़ी चित्तौड़ से रतलाम और रतलाम से भोपाल के मध्य अत्यधिक समय ले रही है। इस कारण ये रोड़ साइड स्टेषनों पर खड़ी रहती है। जहां कोई सुविधा नहीं है। 129-130 बड़ौदा कोटा पार्सल को पुनः षुरू किया जाये। आदिवासी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इन ट्रेनों के बन्द होने से काफी परेषानी उत्पन्न हो रही है। सिहोर स्टेशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं एलाउन्समेन्ट एवं कमर्षियल स्टाॅफ एवं आर.पी.एफ. की ड्यूटी लगायी जाये ।

You may have missed

This will close in 0 seconds