mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सैलाना नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा पार्षदों का धरना,भूख हड़ताल की चेतावनी

रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले की सैलाना नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए भाजपा पार्षदों द्वारा मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने के विरोध में भाजपा पार्षद दल द्वारा नगर परिषद के द्वार पर धरना दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सैलाना नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार ने सैलाना नगर परिषद की विभिन्न योजनाओं में व्याप्त गडबडियों को उजागर करने के लिए सीएमओ एलएस राठौड को एक ज्ञापन देकर विभिन्न योजनाओं की जानकारियां मांगी गई थी। ज्ञापन में उक्त सभी जानकारियां तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी।

ज्ञापन देने के तीन दिन गुजर जाने के बावजूद मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद के सामने धरना प्रारंभ कर दिया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश पाटीदार,वरिष्ठ पार्षद विशाल धभाई, पार्षद हेमलता धभाई,पार्षद चंदा-दिनेश पारगी और पार्षद कुलदीप सिलावट द्वारा नगर परिषद प्रांगण में धरना दिया जा रहा है। आन्दोलनकारी पार्षदों का कहना है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे भूख हडताल प्रारंभ कर देंगे। आंदोलनकारी नेताओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे सैलाना नगर परिषद् पर ध्यान दे क्योकि यहाँ भारी भ्रष्टाचार हुआ है।

Back to top button