May 10, 2024

Web Series: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार कदम उठाएगी

भोपाल,09अप्रैल(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आपत्तिजनक वेब सीरीज को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। शनिवार देर शाम भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने यह ऐलान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाएगी। भोपाल में धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए शिवराज सिंह ने कहा, देवकीनंदन ठाकुर ने ऐसी वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता के बारे में बात की, क्योंकि इस तरह की सामग्री युवा पीढ़ी को संस्कृति से दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि साथ ही प्रदेश में नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

सीएम ने कहा, राज्य सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने मध्यप्रदेश को धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि भी करार दिया। बता दें, हाल के दिनों में कई ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है। यही कारण है कि वेब सीरीज पर सेंसर की नजर होने की बात कही जा रही है। पिछले दिन सुपर स्टार सलमान खान ने भी इसकी वकालत की थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds