May 20, 2024

रतलाम / उंगली पर मतदान स्याही का निशान दिखाने पर कोलेस्ट्रॉल तथा थाइरॉएड टीएसएच जांच निःशुल्क

रतलाम 09 मई (इ खबर टुडे)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता प्रोत्साहन तथा आधिकाधिक मतदान के लिए जागरूकता उत्पन्न करने हेतु लेब वे संचालक नीरज बरमेचा तथा सहयोगी संस्था उचंजी इंदौर भी सहभागी बने हैं।

श्री बरमेचा ने गुरुवार को कलेक्टर राजेश बाथम से भेंटकर बताया कि जिन व्यक्तियों द्वारा मतदान किया जाएगा उनके द्वारा अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान बताए जाने पर पुरुषों के लिए कोलेस्ट्रॉल (सीरम कोलेस्ट्रॉल) की जांच तथा महिलाओं के लिए टीएसएच (थाइरॉएड टीएसएच) की जांच निःशुल्क की जाएगी। किसी भी मतदाता के लिए उपरोक्त दोनों में से कोई एक जांच निःशुल्क की जाएगी।

मतदाता 13 मई से लेकर 31 मई 2024 तक लाभ उठा सकेंगे। लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाता रतलाम शास्त्री नगर फोरलेन पर स्थित लेब-वे पर प्रातः 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। नीरज बारमेचा का मोबाइल नंबर 93028 24420 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds