mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

यातायात व्यवस्था अलर्ट /शहर की बिगड़ी हुई यातायात को सुधारने के लिए शहर इस क्षेत्र में होगी 02 दिन बाद बड़ी कार्यवाही ,पुलिस बल समेत ,आरटीओ ,निगम अमला रहेगा मौजूद

रतलाम 08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आगामी दिनों में रतलाम शहर की सड़को पर यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से बदलने वाली है। उक्त व्यवस्था को लेकर आने वाले 2 दिन बाद हाट रोड़ का यातायात को सुचारू बनाने की कार्यवाही की जाएगी। वही उक्त व्यवस्था भविष्य में भी सुचारु रूप से जारी रहे उसके लिए प्रशासन की ओर से सख्त नियम बनाये गये है।

जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में शहर की सड़को पर यातायात व्यवस्था में सुधार की कार्यवाही पूरी सख्ती से शुरू होने जा रही है। इस सम्बंध में 2 दिन बाद आरटीओ टीम , पुलिस, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एमपीईबी और नगर निगम का अमले की उपस्थिति में हाट रोड़ का यातायात को सुचारू बनाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

आने वाले दिनों में लागू होंगे उक्त नियम
(1) कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा।
(2) सड़क के किनारे पार्किंग में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा नहीं किया जाएगा।
(3) दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान में आये ग्राहक गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से खड़ा करें।
(4) ठेलागाड़ी वाले एक स्थान पर खड़े न रहकर या तो चलते फिरते अपनी सामग्री बेचेंगे या पूर्व में निर्धारित 5 मंडी के स्थानों से सामग्री विक्रय करेंगे।
(5) सभी नागरिक स्थाई कच्चे पक्के अतिक्रमण, दुकानों की स्टेन्डी, रोड़ के चूल्हे भट्टी अन्य स्थाई अस्थाई प्रकार के हर्डल स्वयं हटा लेवें। निर्देशो का उल्लंघन होने पर विधिक व चालानी कार्यवाही की जाएगी।

देश /प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े इ खबर टुडे के साथ
जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

Back to top button