mainखबरे जिलों सेनीमचब्रेकिंग न्यूज़

Red Handed Trapping : एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए मांगी थी रिश्वत

नीमच,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नीमच जिले की जावद तहसील के एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने आज तीस हजार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। भ्रष्ट बाबू एक शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए रिश्वत ले रहा था।

Karulal Khair

लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सिंगोली के ग्राम उमर निवासी मोहम्मद हारुन नीलगर ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड तीन कारूलाल खैर द्वारा शिकायत पर सम्बन्धित पक्षों को नोटिस जारी करने और शिकायत की जांच करने के लिए तीस हजार रु. की रिश्वत मांगी जा रही है। असल में मोहम्मद हारुन के भाई अल्ताफ हुसैन और भाई की पत्नी ने ग्राम अथवाखुर्द तह सिंगोली में स्थित संयुक्त स्वामित्व की बीस बीघा भूमि अवैध तरीके से अन्य व्यक्ति को नौ लाख रु.में विक्रय कर दी थी। इस भूमि में शिकायतकर्ता मो.हारुन का भी हक था। इस बात की शिकायत मो.हारुन ने एसडीएम जावद को प्रस्तुत की थी।

लोकायुक्त एसपी ने शिकायतकर्ता की शिकायत को वैरिफाई करने के बाद आज योजनाबद्ध ढंग ने उसे रिश्वत की रकम लेकर बाबू कारुलाल खैर को देने के लिए भेजा और जैसे ही हारुन ने कारुलाल खैर को रिश्वत की रकम सौंपी,लोकायुक्त पुलिस ने दल ने उसे रंगेहाथों धर दबोचा। भ्रष्ट बाबू कारुलाल को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button