June 24, 2024

Kidnapping attempt/रतलाम जाने का रास्ता पूछते हुए आरोपियों ने किया किशोरी के अपहरण का प्रयास , शोर सुनकर ग्रामीणों ने आरोपियों पकड़कर किया पुलिस के हवाले

रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। प्रदेश समेत रतलाम जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि बदमाश ने दिन-दहाड़े एक किशोरी के अपरहरण के प्रयास की घटना को अंजाम दे दिया। गनीमत रही कि किशोरी का शोर और ग्रामीणों की सूझ-बुझ से आरोपी अपरहरण करने में सफल नहीं हो सके और सभी आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना देते हुए आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है। किशोरी दोपहर तीन बजे ग्राम भाटी बड़ोदिया के पास कहीं पैदल जा रही थी। तभी आरोपी कार ड्राइवर 20 वर्षीय विशाल पुत्र करणसिंह, 20 वर्षीय अरुण पुत्र रायसिंह, 21 वर्षीय रवि परमार तीनों निवासी ग्राम कामलीखेड़ा जिला उज्जैन व 21 वर्षीय राहुल पुत्र रायसिंह परमार निवासी ग्राम लसुड़िया सोंडा जिला देवास कार (जीजे-19/बीए-8070) से उसके पास पहुंचे व कार रोकी।

आरोपी अरुण, रवि व राहुल कार से नीचे उतरे व किशोरी से रतलाम जाने का रास्ता पूछा। किशोरी ने कहा कि उसे नहीं पता। इसी बीच आरोपियो ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचकर उसे कार में डाल दिया। इसके बाद कार तेजी से चलाते हुए बिरमावल की तरफ जाने लगे।.

शोर मचाने पर किसी ने देखा व ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने कार का पीछा किया। चालक कार महू-हाईवे के सातरुंडा फंटे के पास लेकर पहुंचा, तभी ग्रामीणों ने कार को घेरकर रुकवाया व चारों को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ भादंवि की धारा 365, 34, 354, पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 व 11/12 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।आरोपी युवकों विशाल, अरुण, रवि व राहुल को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने चारों आरोपियो को 24 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। इसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया।

You may have missed