June 16, 2024

Corona restart: गुजरात में 6 माह बाद बढ़े कोरोना केस, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई

अहमदाबाद,12नंबर (इ खबर टुडे)। दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना महामारी ने पलटवार किया है और नए केस तेजी से बढ़े हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। भारत में ऊपरीतौर पर हालात काबू लग रहे हैं, लेकिन गुजरात से चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है। यहां अहमदाबाद के एक इलाके में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक, कोरोनो वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने इसनपुर में एक सोसायटी को माइक्रो कन्टोंमेंट जोन के रूप में पहचाना है। छह महीने के बाद पहला मौका है जब ऐसा किया गया हो। पांच मंजिला अपार्टमेंट के एक ब्लॉक में 20 से अधिक घर हैं। इमारत में कुल 85 लोग रहते हैं।

कोरोना टीकाकरण को लेकर सख्त हुई गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने 12 नवंबर से अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा (एएमटीएस) या शहर स्थित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर इन लोगों की एंट्री बैन कर दी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का एक भी टीका नहीं लगाया है। एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि ऐसे लोगों को 12 नवंबर से अहमदाबाद नगर परिवहन सेवा या शहर स्थित बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गुरुवार को 4 महीने में पहली बार गुजरात में कोरोना वायरस के 40 नए केस सामने आए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 8,26,866 हो गई है। इससे पहले 14 जुलाई को राज्य में एक दिन में 40 से अधिक मामले सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिन में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,16,542 हो गई। गुजरात में अब 234 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 7 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पिछले 24 घंटों में कोई नई मौत दर्ज नहीं होने के साथ मरने वालों की संख्या 10,090 पर रही।

You may have missed