June 18, 2024

Terrorist Killed सेना ने तोड़ी आतंकवाद की कमर, कश्मीर में हिजबुल के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन को किया ढेर

श्रीनगर,07 जुलाई (इ खबर टुडे ) . देश में कई आतंकवादी गतिविधियों का अंजाम देने वाला एक बड़ा आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी-संगठन का सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। कश्मीर के आईजीपी ने जानकारी दी कि यह आतंकवादी कई आतंकी वारदातों में शामिल था। सुरक्षा बलों के लिए इसे एक बड़ी सफलता बताया गया है।

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इलाके में आतंकियों के छुपे होने की आशंका के चलते ये ऑपरेशन चलाया गया था । पुलिस के मुताबिक उबैद साल 2011 में आतंकी रैंक में शामिल हुआ था।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “मारा गया आतंकवादी मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद साल 2011 में आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था। इसने कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा भी हासिल कर रखा था और यह सोशल मीडिया के दुरुपयोग और आतंकवाद में इस्तेमाल किए जाने वाले संचार के नए तरीकों के लिए जिम्मेदार था।”

You may have missed