May 18, 2024

Murder : पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या, घर का नौकर ही था वारदात में शामिल

नई दिल्ली,07जुलाई (इ खबरटुडे)। वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील किट्टी कुमारमंगलम की वसंत विहार में मंगलवार रात बदमाशों ने हत्या कर दी। शुरुआती जांच के अनुसार बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन बदमाश पहले उनके घर में दाखिल हुए। इसके बाद तकिए से केंद्रीय मंत्री की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम का मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

घर में घुस मेड को बनाया बंधक

इस वारदात के दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया। इससे पहले रात 9 बजे के करीब उनका धोबी घर के अंदर आया, उसने मेड को जबरन बंधक बना दिया। इसके बाद उसके दो साथी भी घर में घुस गए। पुलिस को सूटकेस खुले हुए मिले हैं। आरोपियों के भागने पर मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर रात 11 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में धोबी को हिरासत में लिया है। घटना में शामिल फरार चल रहे दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।

सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी थी

किट्टी कुमारमंगलम ने सुप्रीम कोर्ट के वकील रह चुकी थीं। उनके पति पीआर कुमारमंगलम पहली बार 1984 में लोकसभा के लिए चुने गए थे। कुमारमंगलम ने 1991 और 92 के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री, संसदीय मामलों और कानून, न्याय और कंपनी मामलों के मंत्री, 1992 और 93 के बीच संसदीय मामलों के मंत्री और 1998 में देश के बिजली मंत्री के रूप में कार्य किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात वसंत विहार स्थित उनके आवास पर किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी गई। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।”

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds