December 25, 2024

Threatening E mail :अलकायदा ने ई-मेल भेज कर दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

igi airport

ई दिल्ली,08 अगस्त(इ खबरटुडे) आतंकी संगठन अलकायदा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस के पास शनिवार की शाम अलकायदा के नाम से एक ई-मेल आया था, इसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस तरह की धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार शाम को आए मेल में लिखा है, करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम धमाके की साजिश रच रहे हैं. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं, और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी इन्हीं नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था। उसमें भी यही लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे। ये सारा मामला गलत निकला था।

डीआईजी ने कहा कि एसओपी के अनुसार, सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्र ने सभी संबंधित एजेंसियों को सूचित किया गया है और कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। आईजीआई हवाई अड्डे के सभी टर्मिनलों पर तोड़फोड़ रोधी जांच की गई है, प्रवेश नियंत्रण, प्रवेश नाकों पर वाहन जांच और गश्त तेज कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले भी 18 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद से सनसनी फैल गई थी। बंगलूरु से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को वाशरूम में एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम होने और उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी। लेकिन जब विमान दिल्ली पहुंचा तो उसमें कुछ भी नहीं मिला था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds