May 12, 2024

BAR Election Result : अभय शर्मा बने जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष,रोमाचंक मुकाबले में हुई एक तरफा जीत,विकास पुरोहित सचिव निर्वाचित

तलाम,08 अगस्त (इ खबरटुडे)। जिला अभिभाषक संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में एडवोकेट अभय शर्मा ने एक तरफा जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अभय शर्मा ने अपने तीनो प्रतिद्वंदियों को भारी अंतर से पराजित किया। वहीं सचिव पद पर विकास पुरोहित को विजयी घोषित किया गया।

celebration of victory

जिला अभिभाषक संघ के छ: पदों के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद आज मतगणना की गई। निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी और उनके सहायकों जेपी भट्ट,पंकज बिलाला और प्रीति सोलंकी ने रविवार सुबह मतगणना प्रारंभ की। मतगणना के दौरान बडी संख्या में अभिभाषक गण मौजूद थे। अध्यक्ष पद के लिए अभय शर्मा ने प्रारंभ से बढत बना कर रखी थी। उनके प्रतिद्वंदी दीपक जोशी,विमल छिपानी और शांतिलाल चौधरी लगातार पिछडते गए। अभय शर्मा को कुल 291 मत प्राप्त हुए,जबकि दीपक जोशी को 89,विमल छिपानी को 82 और शांतिलाल चौधरी को 26 मत मिले। इसी तरह सचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में विकास पुरोहित ने चेतन केलवा को पराजित किया। विकास पुरोहित को 328 मत मिले,जबकि चेतन केलवा को 158 मत प्राप्त हुए।

Counting of votes

मतगणना के परिणामों के मुताबिक उपाध्यक्ष पद पर नीरज सक्सेना विजयी घोषित किए गए। नीरज सक्सेना को 243 मत मिले,जबकि श्रीमती कल्पना काले को 185 मत और प्रदीप कुमार भïट्ट को 58 मत मिले। सहसचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से ईश्वरलाल बोराना को 54 मत,रवि कुमार जैन को 63 मत,कु. सुनीता वासनवाल को 87 मत और योगेश शर्मा को 280 मत प्राप्त हुए। सहसचिव पद पर योगेश शर्मा को विजयी घोषित किया गया। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुभव उपाध्याय ने 294 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की,जबकि श्रवण कुमार यादव को 172 मत मिले। इसी तरह पुस्तकालय सचिव के पद पर अजयसिंह चन्द्रावत 233 मत प्राप्त कर विजयी हुए। जबकि शेख ईनामउल्ला को 90 मत और कु. वर्षा देवडा को 155 मत प्राप्त हुए।

कार्यकारिणी सदस्य के रुप में जीतेन्द्र बोरासी,मदन सोलंकी,प्रखर माहेश्ïवरी,रोहित रायकवार,राजेन्द्र सिंह चौहान,राकेश शर्मा,शैलेन्द्र कैथवास,सर्वेश बडगुजर और तेजकुमार चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

जीत के बाद जश्न

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद चुनाव जीते सभी नवीन पदाधिकारियों का ढोल ढमाकों और हार फूल के साथ स्वागत किया गया। निर्वाचित नेताओं के समर्थकों ने जीत का जश्न जम कर मनाया। इस दौरान जम कर गुलाल भी उडाया गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds