Withdrawal : भाजपा नेत्री सीमा टांक ने वापस लिया अपना नाम,अरुण राव निर्दलीय चुनाव लडेंगे,नाम वापसी के बाद महापौर पद के कुल सात दावेदार मैदान में(देखिए लाइव वीडियो)
रतलाम,22 जून(इ खबरटुडे)। नगर निगम चुनाव में नाम वापसी के आखरी समय के बाद अब चुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। भाजपा से बागी होकर चुनाव लडने की घोषणा करने वाली सीमा टांक ने आखरी वक्त में नाम वापस ले लिया,जबकि दूसरे बागी पूर्व पार्षद अरुण राव ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। नाम वापसी के बाद अब महापौर पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में है। भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा कुल पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।
नाम वापसी के आखरी वक्त तक दोनो ही प्रमुख पार्टियों में नाराज नेताओं को मनाने का सिलसिला चलता रहा। कई रुठे हुए नेता तो नाम वापस लेने को तैयार हो गए लेकिन कुछ राजी नहीं हुए और बागी बन गए। भाजपा की ओर से महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने शहर विधायक चैतन्य काश्यप की मौजूदगी में अपना नाम वापस ले लिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा,भाजपा नेता मनोहर पोरवाल,निर्मल कटारिया,प्रदीप उपाध्याय समेत अनेक नेता मौजूद थे।
नाम वापसी के बिलकुल आखरी वक्त पर सीमा टांक भी कलेक्टोरेट पंहुची और शहर विधायक के साथ जाकर उन्होने भी अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद श्रीमती टांक ने मीडीयाकर्मियों से कहा कि उन्हे शहर विधायक से समझाया कि पार्टी का सम्मान बनाए रखने के लिए उनकी नाम वापसी जरुरी है। पार्टी के सम्मान को देखते हुए उन्होने नाम वापसी का फैसला लिया।
कलेक्टोरेट परिसर में भाजपा के मीडीया प्रभारी अरुण राव का भी इंतजार किया जा रहा था,लेकिन वे नाम वापसी के लिए नहीं पहुचे। इसके साथ ही अब महापौर पद के लिए भाजपा के प्रहलाद पटेल,कांग्र्रेस प्रत्याशी मयंक जाट समेत कुल सात प्रत्याशी मैदान में बचे है।
महापौर पद के अलावा शहर के कई वार्डो के निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी पार्टी के नेताओं के समझाने पर अपने नाम वापस ले लिए। हांलकि कई नेता ऐसे भी है,जिन्होने अपने नाम वापस नहीं लिए है और उन्होने अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में उतरना तय कर लिया है।