MP News: एमपी में भारतीय टीम की जीत के बाद दो घूट आपस में भिड़े, हालात हुए बेकाबू, जामा मस्जिद के पास 300 जवान तैनात

MP News: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में कल भारतीय टीम द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी और पटाखे चलाने के साथ कई शहरों में विजयी जुलूस भी निकाला। मध्य प्रदेश के एमपी महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों में काफी विवाद बढ़ गया। जुलूस के दौरान नारेबाजी और आतिशबाजी से हुए विवाद ने देखते ही देखते पत्थरबाजी का रूप ले लिया।
दर्जनों बाइक, कार और दुकानों को किया आग के हवाले
भारतीय टीम की जीत पर विजयी जुलूस निकालने के दौरान महू में दो गुटों में आपसी भिड़ंत होने पर जुलूस में शामिल लोगों ने दर्जनों मोटरसाइकिल और कारों के साथ दुकानों को आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने गाड़ियों और दुकानों पर पेट्रोल बम भी फेंकने भी शुरू कर दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ती देख लोगों की भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस दौरान रात करीब 12:00 बजे तक हालात बेकाबू रहे।
महू शहर में जमा मस्जिद के पास हुआ विवाद
भारतीय टीम द्वारा कल रात न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में हारने के बाद मध्य प्रदेश के महू शहर में 100 के लगभग युवाओं द्वारा तकरीबन 40 मोटरसाइकिलों पर टीम इंडिया की जीत की खुशी में जुलूस निकालने के दौरान शहर में जामा मस्जिद के पास रात करीब 10:00 दो गुटों में आपसी भिड़ंत हो गई।
पाठकों को बता दें कि जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। जिसे लेकर जामा मस्जिद के पास जुलूस में पीछे चल रहे 6-7 लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोककर मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद दोनों गुटों में पथराव शुरू हो गया और लोगों ने मोटरसाइकिल गाड़ियों और दुकानों को आज के हवाले करना शुरू कर दिया।
इस दौरान कुछ बाइक सवार युवक पत्ती बाजार, कोतवाली और बाकी दूसरे क्षेत्रों में निकल गए। लोगों ने पत्ती बाजार क्षेत्र में भी पथराव शरू कर दिया। जिससे इस इलाके में दहशत फैल गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर लगभग 300 जवान तैनात कर दिए।
ग्रामीण एएसपी हितीका वासल भी स्थिति का जायजा लेने खुद घटनास्थल पर तैनात रही। इसके अलावा रात करीब 1:30 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल ने महू शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया और घटना की पूरी जानकारी ली।