चार सालों से फरार गौवंश वध का आरोपी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार
रतलाम ,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चार सालों से फरार चल रहे गौवंश वध के एक आरोपी को राजस्थान के चित्तौडगढ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी चार साल पहले अपने ट्रक में क्रूरतापूर्वक गायों को भरकर काटने के लिए ले जा रहा था,और गौरक्षकों द्वारा रोके जाने पर ट्रक छोडकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,विगत 2 दिसम्बर 2019 को फरियादी पवन मीणा ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महू नीमच रोड पर सेजावता फन्टे का पास एक ट्रक क्र.आरजे-09-जीए-3234 का ड्रायवर और क्लीनर ट्रक छोडकर भाग गए है। इस ट्रक में दो पार्टिशन में वध के लिए ले जाए जा रहे गौवंश क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे हुए है। इस ट्रक में दो अलग अलग नम्बर की नम्बर प्लेटें भी मिली है। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर इस मामले में गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम और धोखाधडी के प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ की थी।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने इसे सुलझाने के लिए टीआई राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने जांच करते हुए इस प्रकरण के आरोपी सलीम पिता कासम अब्दुल्ला मुसलमान 44 नि.मस्जिद के पास सीमेन्ट फैक्ट्री चंदेरिया थाना चंदेरिया जि.चित्तौड गढ को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह अपने एक साथी लियाकत के साथ मिलकर नाहरगढ मन्दसौर से ट्रक में गौवंश भरकर कानवन धार की तरफ जा रहे थे। लेकिन इस बीच रतलाम के सेजावता फन्टे पर कुछ लोगों ने ट्रक रुकवा लिया। जैसे ही ट्रक को रुकवाया गया,सलीम और लियाकत ट्रक को वहीं छोडकर भाग गए थे।
पुलिस ने सलीम को विधिवत रुप से गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा। उसके फरार साथी लियाकत की तलाश जारी है।
चार साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, सउनि अजमेर सिंह भूरिया, आर. विरेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही ।