January 23, 2025

Ratlam news : कोटा से मौसी के घर रतलाम आए युवक ने शराब के नशे में खुद को मारा चाकू, मौत

download

रतलाम,29 नवम्बर(इ खबर टुडे)। राजस्थान के कोटा से रतलाम में अपनी मौसी के घर आए एक युवक ने बीती रात शराब के नशे में खुद को चाकू मर कर अपनी जान ले ली। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 24 वर्षीय अंकित पुत्र महावीर चावरिया निवासी नयापुरा बस्ती कोटा रतलाम के शांति नगर हमला रोड पर रहने वाले अपने मौसा देवीलाल डुल्गज के घर मां सुनीता व बहन अंजलि के साथ रविवार सुबह ही आया था। अंकित शराब पीने का आदि था । वह रात को शराब पीकर आया था। रात करीब दो बजे जब अंकित घर आया तो उसकी मां सुनीता ने दरवाजा खोला व उससे कहा कि इतनी रात नशे में कहा से आ रहा है। घर के लोग क्या उसके लिए रात भर जागेंगे। इस पर अंकित गुस्सा हो गया व मां सुनीता तथा उसकी बहन अंजली से विवाद करने लगा। इसी विवाद के दौरान अंकित ने गुस्से में आकर पानी सर भरा गिलास अपनी माँ सुनीता को फेंककर मारा लेकिन गिलास सुनीता की बजाय अंकित की भाभी श्वेता के सिर पर जाकर लगा,जिससे श्वेता घायल हो गई और उसके सर से खून बहने लगा।

मृतक अंकित के मौसा देवीलाल ने पुलिस को बताया कि अंकित को सभी मिलकर समझा रहे थे। उसके द्वारा गिलास फेंककर मारने से उसे अच्छा नहीं लगा। वह पछतावा करने लगा और अपने आप को मारने का बोलने लगा। इसी बीच वह घर के पीछे वाले कमरे में पहुंचा व चाकू अपने पेट में मार लिया। इसके बाद उसी ने खुद चाकू पेट से निकालकर फेंक दिया। चाकू लगने से उसे गंभीर चोट आई।उसे पेट पर दुपट्टा बांधकर आटो से जिला अस्पताल ले जाया गया। आपरेशन रूम में ले जाकर उसका इलाज किया जा रहा था, तभी रात करीब 3.36 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव उसके स्वजन को सौंप दिया गया। वे दोपहर में शव कोटा ले गए।

You may have missed