May 11, 2024

Nayak Tantya Mama/जननायक टंट्या मामा के गुणगान के साथ जिले के बाजना से प्रारंभ हुई गौरव कलश यात्रा

रतलाम,29 नवम्बर(इ खबर टुडे)।क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा के गुणगान के साथ सोमवार को रतलाम जिले के बाजना से गौरव कलश यात्रा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आए हुए व्यक्तियों द्वारा यात्रा में शामिल होकर स्वतंत्रता संग्राम में वीर टंट्या मामा के योगदान को व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, विधायक रतलाम चेतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, जनपद अध्यक्ष सुश्री रामवर देवदा, मोतीलाल निनामा, शंभूसिंह गणावा, नारायण मईडा, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, जनपद सीईओ विजय गुप्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री राय, बड़ी संख्या में जनजाति बंधु, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में वीर टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। यात्रा में रथों पर सवार होकर सांस्कृतिक कलाकार दलों द्वारा वीर टंट्या मामा तथा अन्य जननायको की गाथा सुनाई जा रही है।

बाजना में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विभाष उपाध्याय ने कहा कि वीर टंट्या मामा हमारे देश का गौरव है। स्वतंत्रता के संग्राम में उनका योगदान अद्भुत है। अंग्रेजों के विरुद्ध उनके द्वारा लड़ाई शौर्य और साहस की मिसाल है। श्री उपाध्याय ने टंट्या मामा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यात्रा आयोजन के साथ सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में स्कूल, सड़क, पेयजल, आवास, शौचालय, शिक्षा, सिंचाई जैसे सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें सौभाग्य से गौरव यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला है। 4 दिसंबर को पाताल पानी में होने वाले समापन समारोह में भी अधिकाधिक लोग सपरिवार पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गौरवशाली आयोजन किया जा रहा है।

कलसिंह भाबर ने अपने संबोधन में कहा कि वीर टंट्या मामा हमारे समाज के गौरव हैं। अंग्रेजों से लड़ाई में उनका अद्भुत योगदान है। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई का बिगुल बजाकर समाज को जागृत किया। आज ऐसे शूरवीर योद्धा का स्मरण किया जा रहा है। कल सिंह भाबर ने जनजाति समाज की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और देश के विकास में समाज के योगदान की विस्तृत जानकारी अपने उद्बोधन में दी।

रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि वीर टंट्या मामा के शौर्य और साहस का गुणगान करके हम गौरवान्वित हैं। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान सदैव स्मरणीय है। वे मालवा निमाड़ तथा अन्य क्षेत्रों के सम्माननीय जननायक हैं। हमें चाहिए कि हम सभी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का सदैव स्मरण करते रहे।

विधायक दिलीप मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्य किया जा रहा है। अभी विगत दिनों जनजाति गौरव दिवस मनाया गया था और अब वीर टंट्या मामा को स्मरण करते हुए गौरव कलश यात्रा आयोजित की जा रही है।

जनजाति समाज के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दृढ़ संकल्पित और कृत संकल्पित है। जनजाति समाज के सर्वांगीण उत्थान का कार्य मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। श्री मकवाना ने 4 दिसंबर को पाताल पानी में आयोजित समापन समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।

कार्यक्रम में राजेंद्रसिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में वीर टंट्या मामा सहित देश के आदिवासी जननायकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनजाति बंधुओं के विकास और उत्थान के लिए सदैव कृत संकल्पित है। इसके लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं जिनका लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता चारेल, नारायण मईडा, डॉ. विजय चारेल ने भी संबोधित किया।

बाजना से चलकर गौरव कलश यात्रा शिवगढ़ होती हुई सैलाना पहुंची। स्थान-स्थान पर यात्रा का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। बाजना में यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जलगांव (महाराष्ट्र) से आए कलाकारों के दल द्वारा जननायक टंट्या मामा के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्थानीय आदिवासी कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम परिसर में वीर टंट्या मामा सहित देश के आदिवासी जननायकों की चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसको दर्शकों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय तथा विधायक श्री मकवाना ने वृक्षारोपण किया

जिले के बाजना में वीर टंट्या मामा गौरव कलश यात्रा के प्रारंभ में सम्मिलित होने आए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय तथा रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा कार्यक्रम परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पीपल के पौधे का रोपण करते हुए उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई। इस दौरान जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds