ईपीएफओ को लेकर केंद्रीय मंत्री की बड़ी घोषणा, क्यों लांच कर रही 3.0

A major announcement by the central minister regarding EPFO, why is it launching 3.0.
कर्मचारी न्यूज।
ईपीएफओ को लेकर केंद्रीय मंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है। मंत्री द्वारा की जा रही घोषणा को लेकर सामने आया है कि अब 3.0 क्यों लांच किया जा रहा है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आने वाले दिनों में ईपीएफओ 3.0 वर्जन आएगा। उसका मतलब है कि ईपीएफ ओ ठंदा यानी बैंक के समान बन जाएगा। जैसे बैंक के साथ व्यवहार करते हैं, आपका एक यूएएन है, बस उससे आपका सारा व्यवहार हो जाएगा।
लांच होने के बाद ईपीएफ ओ मेंबर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं, उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी हैदराबाद में ईपीएफ ओ के तेलंगाना जोनल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ईपीएफ ओ में बदलाव आ रहे हैं और इसमें सुधार हो रहे हैं। शिकायतें कम हो रही हैं और सेवाएं बढ़ रही हैं।