November 15, 2024

Violation : पूर्व पार्षद सीमा टांक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज,बिना अनुमति निकाली थी रैली

रतलाम,18 जून (इ खबरटुडे)। नगर निगम चुनाव में भाजपा का टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व पार्षद सीमा टांक को विरोध प्रदर्शन भारी पड गया है। उनके द्वारा बिना अनुमति रैली निकाले जाने पर पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले मेंं आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि स्वयं को महापौर पद की प्रबल दावेदार मानने वाली पूर्व पार्षद सीमा टाक को इस बार पार्षद का टिकट भी नहीं दिया गया है। इससे वे बेहद नाराज है। अपनी नाराजगी का इजहार करने के लिए सीमा टांक ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। सीमा टाक अपने समर्थकों की रैली लेकर शहर विधायक चैतन्य काश्यप के आवास पर पंहुची थी और वहां जमकर नारेबाजी की थी। विधायक के शहर से बाहर होने के बावजूद वे विधायक जी से मिलने पर अडी हुई थी और इस बात को लेकर उनकी विधायक जी के सहायक मणि जैन से नोंक झोंक भी हुई थी।

प्रशासन ने सीमा टाक के इस प्रदर्शन को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन माना है। श्रीमती टांक ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया इस पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर उनके विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds