MP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि 150 से बढ़ा कर 200 करोड़ और विधायक स्वेच्छानुदान 15 से 50 करोड़ किया
भोपाल,28जून(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 150 करोड से बढ़ाकर 200 करोड़ करने की स्वीकृति और विधाय के स्वेच्छानुदान राशि 15 लाख से बढ़कर 50 लाख की गई। इसके अलावा विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना 1 करोड़ 85 लाख से बढ़ाकर 2.50 करोड़ रुपए करने का निर्णय लिया गया है।
दो नए मेडिकल कॉलेज खोलने मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में उज्जैन और बुदनी में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए बुदनी में 100 एमीबीएस सीट के मेडिकल कॉलेज खोलने सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। वहीं, उज्जैन में 100 एमबीबीएस सीट के मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी। प्रदेश के 23 विकासखंडों में नवीन आईटीआई खोलने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।
राज्य सांख्यिकी आयोग का गठन होगा
प्रदेश में राज्य सांख्यिकी आयोग के गठन की स्वीकृति दी गई है। वहीं, नेशनल फॉरेंसिंग यूनिवर्सिटी भोपाल में खोलने के लिए जमीन की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा जबलपुर में छिता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी गई। गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस के जवानों को 1-1 करोड़ रुपए के अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति की गई।