Corona update : कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में 1045 नए केस, देश भर में 3712 मामले आए
नई दिल्ली,03जून(इ खबर टुडे)। देश में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इस सप्ताह लगातार नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल तक महाराष्ट्र में नए केस थे, आज दिल्ली में भी नए केस बढ़ गए हैं। इससे फिर से चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना के 373 जबकि महाराष्ट्र में 1045 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार के ताजा बयान से पाबंदियों का दौर लौटने की आशंका गहरा गई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर मामले बढ़ते रहे और लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो प्रदेश में सख्त प्रतिबंध (Lockdown) लगाने पड़ सकते हैं। कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में महाराष्ट्र की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को फेस मास्क का उपयोग करना चाहिए, खुद को टीका लगाना चाहिए और अनुशासन का पालन करना चाहिए। यदि लोग फिर से लॉकडाउन जैसे हालात का सामना नहीं करना चाहते हैं तो यह अनिवार्य है। इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,509 हो गई।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने गुरुवार को कहा कि यदि कोरोना के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी जारी रही तो फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य करना होगा। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में 1045 नए केस सामने आए जबकि एक शख्स की संक्रमण से मौत हो गई।
मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 704 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई है। मुंबई में 3324 एक्टिव केस हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4559 है। इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 78,89,212 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,861 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,081 मामले दर्ज किए गए थे, जो 24 फरवरी के बाद सबसे अधिक दैनिक बढ़ोतरी थी।
देश भर में 3700 से अधिक मामले
एक दिन में कोरोना वायरस के 3,712 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,509 हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1,123 की वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किया गया। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है। सभी मौतें केरल से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में वैक्सीन की 193.70 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।