November 15, 2024

Crime news : आधी रात 400 पुलिस बल के साथ 16 कंजर डेरों पर दबिश, अंतरराज्यीय गिरोह पर बड़ी कार्रवाई

देवास,1जून(इ खबर टुडे)। देवास पुलिस ने कंजर डोरों पर सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 400 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के बल के साथ एसपी डा शिव दयाल सिंह ने रात दो बजे आपरेशन किया। जिले के अलग-अगल स्थानों पर 16 कंजर डेरों पर एक साथ कार्रवाई कर दबिश दी गई। जिसमें पुलिस ने दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद किया है। एक दर्जन फरार बदमाशों को हिरासत में लिया गया।

कंजर डेरों पर पूरी सर्चिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश दी गई थी। रात होने की वजह से बाडीवार्न कैमरों के साथ लैस होकर टीम पहुंची थी।

ड्रोन कैमरों का किया उपयोग
कार्रवाई के दौरान अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई उसके बाद धावा बोला गया। पुलिस कर्मियों के पास भी कैमरे थे। जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देसी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, आईसर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले। एक दर्जन चोरी किये गए मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टन्स बरामद किये गए। जिस समय कार्रवाई की गई उस समय आरोपी और उनके परिजन चैन की नींद सो रहे थे। किसी को कानों कान भनक नहीं लगी, इससे पूर्व भी समय-समय पर पुलिस इस तरह की कार्रवाई के प्रयास करती रही है लेकिन अधिकांश मामलों में आरोपी मौके से भाग निकलते थे।

जानकारी के अनुसार जिले के पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककला, नेवरी, भौरासा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। डीएसपी क्राइम किरण शर्मा ने बताया कंजरो का अंतर राज्य वाहनों से कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय था जो मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम देता था और सामान लेकर यहां आ जाता था।

You may have missed

This will close in 0 seconds