Punjab Police : भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा में रोका, पिता बोले- पुलिसवालों ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा
चंडीगढ़,06मई(इ खबर टुडे)। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तनाव की स्थिति है। इस बार कारण बने हैं दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंग बग्गा। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस आज सुबह तजिंदर पाल सिंह बग्गा के दिल्ली स्थित घर पर पहुंंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ताजा खबर यह है कि पंजाब पुलिस जब तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर जा रही थी, तब हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया। इस तरह यह पूरा मामला अब आम आदमी बनाम भाजपा से होते हुए पंजाब बनाम हरियाणा भी हो गया है।
भाजपा का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा का अपहरण किया है। यही नहीं, बग्गा के पिता के साथ मारपीट की गई। उनके फोन छीन लिया गया। पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके परिवार के साथ बदसलूकी की। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
पंजाब पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसे यहां लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएएस नगर पुलिस की एसआईटी आगे की जांच कर रही है।
गिरफ्तारी के पीछे अरविंद केजरीवाल
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के पीछे उनका अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिया गया बयान है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कथिततौर पर अरविंद केजरीवाल को जान की धमकी दी थी। इस पर उनके खिलाफ 1 अप्रैल 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी। बग्गा पर भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था। कश्मीर फाइल्स के खिलाफ केजरीवाल के बयान के बाद भी बग्गा ने अपमानजनक टिप्पणी की थी।
पिता बोले- पुलिसवालों ने मेरे मुंह पर मुक्का मारा
तजिंदर बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह ने कहा, ‘पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर को खींचकर ले गए। उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी। जब मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की, तो मुझे रोककर एक कमरे में ले गए। वहां मेरे मुंह पर मुक्का मारा। पंजाब पुलिस मेरा फोन भी छीनकर ले गई। अरविंद केजरीवाल मेरे बेटे को जबरदस्ती फंसाना चाहते हैं।’
कपिल मिश्रा बोले- बग्गा सच्चा सरदार, डरेगा नहीं
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि बग्गा एक सच्चा सरदार है। उसे इस तरह की हरकतों से न डराया जा सकता है और न ही कमजोर किया जा सकता है। मिश्रा ने कहा कि पंजाब पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल की पर्सनल नाराजगी और खुन्नस निपटाने के लिए किया जा रहा है। यह पंजाब और पंजाब के जनादेश का अपमान है।