April 24, 2024

जीतेन्द्र जायसवाल को मार्शल आफ द इयर अवार्ड

रतलाम,28 नवंबर(इ खबरटुडे)। भारतीय वुशु कुंगफू महासंघ द्वारा अहमदाबाद में आयोजित १४ वीं राष्ट्रीय वुशु कुंग फु प्रतियोगिता में विख्यात अभिनेता एवं सांसद परेश रावल ने रतलाम के जीतेन्द्र जायसवाल को मास्टर आफ द इयर अवार्ड प्रदान किया। जीतेन्द्र को यह अवार्ड सबसे अधिक निशुल्क मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर लगाने व सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तैयार करने के लिए दिया गया। इस स्पर्धा में 27 राज्यों के खिलाडी शामिल हुए थे।
भारतीय युध्दकला प्राधिकरण के सचिवगजानन्द राजपूत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद में 22 व 23 नवंबर को किया गया था। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का दल प्रदीप तागरे के नेतृत्व में गया था। मध्यप्रदेश की ओर से नवल,पंखुरी,विशाखा,प्रविशा,पियुष रघुवंशी ने स्वर्णपदक व आदर्श भावसार ने रजत पदक हासिल किया। जीतेन्द्र जायसवाल को उनकी उपलब्धि के लिए मास्टर आफ द इयर का पुरस्कार देते समय मुख्यअतिथी परेश रावल ने कहा कि मां बाप तो एक बच्चे को जन्म देकर उसे अपना नाम देते है लेकिन उस नाम को रोशन करना तो गुरु ही सिखाते है।  हीरे की असली कीमत जौहरी के तराशने के बाद ही होती है।  श्री रावल ने जीतेन्द्र जायसवाल की  मुक्त कंठ से सराहना की।
श्री जायसवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु स्वामी चिद्विलासानन्द जी अपने माता पिता तथा अपने मार्शल आर्ट शिक्षक गजानन्द राजपूत को दिया है।  श्री जायसवाल की इस उपलब्धि पर म.प्र. वुशु कुंगफू महासंघ के चमन राजौरा,प्रवीण गोयल,गौरव रोकडे आदि ने उन्हे हार्दिक बधाई दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds