December 25, 2024

Guard Of Honor : शाही स्वरूप में निकाली गई भगवान महाकालेश्वर की तीसरी सवारी,सशस्त्र पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

sawari1

उज्जैन,09 अगस्त ( इ खबरटुडे)। भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण माह की तीसरी सवारी सोमवार को शाही स्वरूप में निकाली गई। सवारी निकलने के पूर्व मंदिर परिसर स्थित सभामंड़प में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने सपरिवार एवं एसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने भी श्री चन्द्रमौलीश्वर भगवान का पूजन किया।

पूजन पुजारी श्री आशीष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया। पूजन के पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण की ओर रवाना किया। भगवान श्री महाकालेश्वर की चांदी की पालकी जैसे ही मंदिर प्रांगण से होते हुए श्री महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची वहां सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने पालकी में विराजित भगवान को सलामी (गार्डऑफ ऑनर) दी गई। रजत पालकी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश नगर भ्रमण पर अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। सवारी परिवर्तित मार्ग से रामघाट पहुंची। यहां पर शिप्रा जल से अभिषेक किया गया। सवारी इसके बाद हरसिद्धि मन्दिर होते हुए पुन: महाकाल मन्दिर पहुंची।

विधानसभा अध्यक्ष ने दर्शन किए

मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को प्रात: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजन-अर्चन किया। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। श्री गौतम ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामनाएं की। दर्शन के पश्चात वे भोपाल के लिये रवाना हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds