May 17, 2024

Red Handed Trapped : ठेला छोडने के लिए हम्माल से रिश्वत लेते कृषि मंडी निरीक्षक रंगे हाथों धराया,2 निरीक्षकों पर प्रकरण

उज्जैन,09 अगस्त ( ब्रजेश परमार / इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को कृषि उपज मंडी के निरीक्षक सत्यनारायण बजाज एवं राकेश रायकवार के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया है। निरीक्षक रायकवार को लोकायुक्त ने सोमवार को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।उसने निरीक्षक बजाज के कहने पर रिश्वत के रूपए लिए थे। इसके चलते उसे सहयोगी आरोपी और निरीक्षक बजाज को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा के अनुसार शिवशक्ति नगर निवासी भागीरथ पिता आनंदीलाल खांडेकर आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करता है। 17 जुलाई को मंडी निरीक्षक सत्यनारायण बजाज निवासी महिदपुर ने चोरी का आरोप लगाते हुए भागीरथ का ठेला जब्त कर लिया था। ठेला मुक्त करने के एवज में निरीक्षक बजाज ने 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। 20 जुलाई को भागीरथ कार्यालय में निरीक्षक बजाज से मिला तो उन्होने स्पष्ट कहा की रुपए देने के बाद ही उसका ठेला मुक्त किया जाएगा।

भागीरथ ने 6 अगस्त को लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्र कुमार चौहान को इसकी शिकायत की थी।निरीक्षक बजाज द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टी होने के बाद लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बनाया। दोनों के बीच फोन पर बात हुई तो पहली किश्त के रूप में 2 हजार रुपए लेकर सोमवार को कार्यालय में बुलाया था। सोमवार को बारिश होने के कारण निरीक्षक बजाज नहीं आया। भागीरथ ने उसे फोन लगाकर कार्यालय में बुलाया तो उसने बारिश को बहाना बनाकर आने से इंकार कर दिया। लेकिन रिश्वत के रुपए कार्यालय में पदस्थ एक अन्य निरीक्षक राकेश रायकवार को देने को कहा। भागीरथ जब निरीक्षक राकेश के पास रुपए लेकर पहुंचा तो उसने रुपए लेने से इंकार कर दिया।

जिसके बाद भागीरथ ने एक बार फिर निरीक्षक बजाज को फोन लगाकर राकेश की बात करवाई। जिस पर निरीक्षक बजाज ने निरीक्षक राकेश को रुपए रखने को कहा। जिसके बाद राकेश ने भागीरथ से रिश्वत के 2 हजार रुपए लेकर अपने पास रख लिए। रिश्वत देने के बाद भागीरथ बाहर आया और लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा और टीम को इशारा कर दिया। जिसके बाद टीम ने निरीक्षक राकेश रायकवार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक सत्यनारायण बजाज के कहने पर ही निरीक्षक राकेश रायकवार ने हम्माल भागीरथ से 2 हजार की रिश्वत के रुपए लिए थे।

लोकायुक्त ने निरीक्षक बजाज को मुख्य आरोपी बनाया है। सहआरोपी के रूप में रायकवार पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने जब सत्यरानायण को फोन लगाकर जानकारी दी तो वह बहाने बनाने लगा। लोकायुक्त ने उस उज्जैन आने को कहा तो उसने बारिश का बहाना बना दिया। पीड़ित भागीरथ का कहना था कि वह मंडी में 1995 से हम्माली का काम कर रहा है। निरीक्षक सत्यनारायण बजाज ने उसे चोरी का झूठा आरोप लगाकर ठेला जब्त कर लिया था। बिना ठेला के हम्माली नहीं कर पाने के कारण आर्थिक परेशानी उठाना पड़ रही थी। निरीक्षक बजाज ने ठेला मुक्त करने के लिए रिश्वत मांगी। जिसके लिए मुझे ब्याज पर रुपए लेकर आने पड़े। परेशान होकर लोकायुक्त को शिकायत की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds