Fertilizer – Seed Shops/विधायक दिलीप मकवाना की पहल पर किसानों को मिली सुविधा,एक जून से खुलेगी खाद- बीज की दुकानें
रतलाम रतलाम,30 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की पहल पर जिले के किसानों को सुविधा मिली है। जिले में खाद-बीज की दुकानें एक जून से शासन की गाइड लाइन अनुसार खुलेगी ।
विधायक श्री मकवाना ने बताया कि संकट प्रबंधन समूह की बैठक में चर्चा के दौरान वर्तमान में रतलाम ग्रामीण सहित जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने पर अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बैठक में श्री मकवाना एवं राजेंद्रसिंह लुनेरा ने जिला कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के समक्ष किसानों का पक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि आगामी माह में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी। क्षेत्र के किसानों को अपने खेत में फसल बोने के लिए खाद- बीज की आवश्यकता होगी। इस हेतु खाद एवं बीज की दुकान खोली जाना आवश्यक है।इस तथ्य से सहमत होकर जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आश्वस्त किया है कि रतलाम जिले में 1 जून से खाद- बीज की दुकानें शासन की गाइडलाइन के अनुसार खोली जा सकेगी।