November 15, 2024

भारतीय स्त्री शक्ति मध्य प्रदेश द्वारा वर्चुअली बाल संस्कार शिविर का आयोजन

रतलाम,30 मई (इ खबर टुडे ) . बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां लग गई है। वैसे तो वर्ष भर से ही बच्चे घर पर ही है कोरोना के कारण कहीं बाहर भी नहीं जा सकते। इस समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से भारतीय स्त्री शक्ति मध्यप्रदेश द्वारा वर्चुअली बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस शिविर में कुछ चुने हुए श्लोको को शुद्ध उच्चारण के साथ सिखाया एवं कंठस्थ कराया जा रहा है। जो वीणा पैठणकर इंदौर द्वारा सिखाए जा रहे है। दूसरा सत्र श्रीमती श्रद्धा जोशी उज्जैन तथा श्रीमती वैशाली व्याघ्राम्बरे रतलाम द्वारा सुंदर और आकर्षक क्राफ्ट की वस्तुएं सिखा कर किया जा रहा है। तीसरे सत्र में डॉ सोनाली कर्णिक इंदौर ममता महोबिया इंदौर तथा श्रामती राजश्री जोशी उज्जैन द्वारा शिक्षाप्रद कहानियां सुनाई गई ।चौथा सत्र देश भक्ति गीत जो श्रीमती अर्चना शीतूत शाजापुर द्वारा 3 गीतों को कंठस्थ कराने का प्रयास कियाजा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्वा महाजन देवास द्वारा किया जा रहा है उन्हीं के द्वारा अंत में पहेली पूछ कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया जाता है।

You may have missed

This will close in 0 seconds