mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही कर किये प्रकरण दर्ज

रतलाम,17 जून (इ खबरटुडे)। जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के निर्माण एवं विक्रय पर करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जारी है । विभाग ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए कई लीटर शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला रतलाम के निर्देशानुसार तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेडा के मार्गदर्शन में तथा एन. आर. वास्कले के सहयोग से वृत आलोट के आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सन्तोष मण्डलोई द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम भीम में आरोपी राधा बाई पति नरेंद्र भाट के रिहायशी मकान में दबिश दी।

मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 85 पाव सुपरमास्टर ,09 पाव एमडी विहीस्की,177 प्लेन पाव,59 मसाला पाव तथा 39 पाव IB बरामद हुए कुल 66.42 बल्क लीटर अवैध मदिरा बरामद की। मदिरा आबकारी कब्जे ली जाकर 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गैर जमानती अपराध होने से गिरफ्तार किया।आबकारी आरक्षक दिनेश खारोल का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button