November 23, 2024

प्रभारी मंत्री ने आमजन की समस्याओं का निराकरण किया

रतलाम 24 जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन आज यहां स्थानीय सर्किट हाउस में आमजन से रूबरू हुए एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।
हाउसिंग बोर्ड द्वारा दो साल से राशि जमा रखने और कीमत 80 फीसदी बढा देने की शिकायत का आवेदन प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर डॉ. संजय गोयल को सौंपते हुए मामले की तह में जाने और शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। नाले पर अतिक्रमण की एक शिकायत के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने आयुक्त नगर निगम को चार दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को शासन द्वारा  25 हजार रूपये का चेक प्रदान करने के परिप्रेक्ष्य में श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को छूटे हुए बच्चों को चेक वितरण कराने के लिए निर्देशित किया। नन्ही बच्ची के गुम हो जाने के मामले में दिये गए आवेदन पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. जी.के. पाठक को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य आवेदन पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को अंत्योदय समिति की बैठक शीघ्र बुलाने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी द्वारा प्रेषित स्थानांतरण निरस्त करने के आवेदन पर श्री जैन ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को तलब कर वस्तु-स्थिति की जानकारी ली। सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा हंगामा करने तथा गाली गलौज करने की बात सामने आने पर उन्होंने फिलहाल स्थानांतरण आदेश का पालन करने को कहा। विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में होने वाली परेशानी बताए जाने पर प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी.के. पाठक सहित समस्त जिलाधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

शिक्षा रथ को भ्रमण के लिए रवाना किया

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन ने आज यहां जिले के विभिन्न अंचलों में भ्रमण के लिए शिक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।shiksharath यह रथ स्कूल चलें हम अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देने और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने की दृष्टि से तैयार किया गया है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ,एस.पी. डॉ. जी.के.पाठक तथा जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा भी मौजूद थे।

You may have missed