November 11, 2024

संवेदनशील रवैया अपनाएं अधिकारी – प्रभारी मंत्री

जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम 24 जून(इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पारस चन्द्र जैन की अध्यक्षता में आज यहां  जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आमजन के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के साथ अधिकारियों को एक मददगार की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। बैठक में सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक चेतन्य काश्यप, मथुरालाल डामर, डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, श्रीमती संगीता चारेल, जितेन्द्र गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार और महापौर शैलेन्द्र डागा भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री जैन ने विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने जानकारी दी कि शहरी इलाकों में किसी एजेन्सी के तैयार न होने के कारण 20 आगंनवाडी केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में शिफ्ट कर दिये गए हैं। रतलाम नगर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि चर्चा के बिना निर्णय लेना उचित नहीं कहा जा सकता। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे ने आंगनबाडी उन्नयन के लिए प्राप्त राशि की बाबत जानकारी ली। बैठक में जिले में कुपोषण की समस्या पर भी विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बताया कि कुपोषण से मुक्ति के लिए वृहद् कार्य योजना शासन को भेजी गई है। सर्वाधिक समस्या वाले 58 ग्राम भी चिन्हित किये गए हैं। प्रभारी मंत्री ने एक कमरे में चल रहे आंगनबाडी केन्द्रों का ब्यौरा तलब किया तथा उन्हें बड़ी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने आंगनबाडियों की व्यवस्थाएँ दुरूस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी आंगनबाडियों का निरीक्षण करें। कलेक्टर डॉ. गोयल ने बताया कि  आंगनबाडी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति की जानकारी के लिए शिक्षा विभाग हेतु विकसित पोर्टल की तर्ज पर एक पोर्टल तैयार कराया जाएगा। विधायक डॉ. पाण्डे ने शिक्षकों की उपस्थिति सम्बन्धी पोर्टल की प्रशंसा की। विधायक श्री काश्यप ने थम्ब इम्प्रेशन वाली आधुनिक मशीन को बतौर प्रयोग अपनाने की बात कही।
बैठक में कृषि विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने किसानों को वितरित किये गए मुआवजे का ब्यौरा लिया। सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने कहा कि कुछ फसलों के बीज ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध नही हो पा रहे हैं। आलोट विधायक श्री गेहलोत ने खाद की बोरियों में नियत मात्रा से कम खाद प्राप्त होने का मसला उठाया। विधायक श्री काश्यप ने सम्बन्धित कम्पनियों को नोटिस जारी किये जाने की जरूरत बताई। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंचने की शिकायतों के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया कि खाते में ही राशि जमा की जाए। इस दौरान शिक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई। नगर विधायक श्री काश्यप और जावरा विधायक डॉ. पाण्डे ने जानना चाहा कि माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों के पदों की पूर्ति करने तथा अन्य जरूरतें पूरी करने के लिए कौन-से कदम उठाए जाएंगे। डीईओ ने बताया कि 56 स्कूलों के प्रस्ताव भेजे जा चुके है। उन्होंने स्कूलों की समस्याओं से निपटने के लिए भी समुचित कार्यवाही करने की प्रतिबध्दता जताई। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री जैन ने युक्तियुक्तकरण के बारे में जानकारी तलब की।

विधायक श्री काश्यप ने जानना चाहा कि स्कूलों में खेल मैदानों के लिए बजट उपलब्ध है या नहीं। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न कार्यो से अन्य विभागों में सम्बध्द किये गए शिक्षकों की सम्बध्दता समाप्त करने की बाबत शीघ्र कदम उठाने के निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने भी प्रमुखता से अपनी बात कही।
बैठक में आदिवासी विकास विभाग के कामकाज की भी समीक्षा की गई। अन्य मुद्दों पर चर्चा के अलावा प्रभारी मंत्री ने विशेष रूप से विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। सहायक आयुक्त ने शिक्षकों की कमी की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया। स्कूल चलें हम अभियान की भी समीक्षा की गई। विधायक श्री पाण्डे ने उप समितियों को सक्रिय किये जाने की जरूरत पर जोर दिया। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री जैन ने विभिन्न विकासखण्डों में उद्यानिकी विकास से जुडे प्रयासों की जानकारी तलब की। विधायक श्री काश्यप ने करमदी की फूड पार्क योजना पर अब तक कार्यवाही न होने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की। सहायक संचालक ने जिले में हार्टीकल्चर हब विकसित करने की योजना के बारे में जानकारी दी। विधायक श्री गेहलोत ने जानना चाहा कि आलोट में उद्यानिकी क्षेत्र से सम्बन्धित कोई प्रस्ताव तैयार किया गया अथवा नहीं। रतलाम ग्रामीण विधायक  मथुरालाल डामर ने बीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उद्योग विभाग की समीक्षा में विधायक श्री काश्यप ने प्रस्तुत जानकारी में निहित विसंगति को रेखांकित किया। बैठक में जिन अन्य विभागों की समीक्षा की गई उनमें लोक स्वास्थ्य एवं यात्रिकी , स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत वितरण कम्पनी शामिल थे।
बैठक के दौरान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई एक कार्यवाही पर सांसद श्री भूरिया एवं ईश्वरलाल पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। इस पर प्रभारी मंत्री ने डीएफओ से विस्तार से जानकारी ली और सम्बन्धित रेंजर के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी. के. पाठक सहित सभी जिलाधिकारी एवं जिला योजना समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds