बड़ायला माताजी में रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा तेंदुए को पकड़कर गांधीसागर भेजा
रतलाम,29 नवम्बर(इ खबर टुडे )।जिले के पिपलोदा विकासखंड के बड़ायला माताजी ग्राम में घुस आए तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा पकड़ा जाकर मंदसौर जिले की गांधीसागर सेंचुरी में भेज दिया गया है। शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे गांव में तेंदुए की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा सक्रिय किया गया। साथ ही कलेक्टर द्वारा उज्जैन मुख्य वन संरक्षक से बात कर विशेष रेस्क्यू दल को भेजने का आग्रह किया गया। दोपहर 2:30 बजे उज्जैन से विशेष दल गांव में आ गया था। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। साथ ही जावरा एसडीएम राहुल धोटे एवं डीएफओ सुश्री वासु कनौजिया भी मौजूद थे।
दोपहर 3:45 बजे वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा सफलतापूर्वक तेंदुए को पकड़कर गांधी सागर सेंचुरी के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सूझबूझ का परिचय दिया जिसकी कलेक्टर व एसपी ने सराहना की। तेंदुए के हमले में घायल दो ग्रामीण चिकित्सालय में भर्ती किए गए हैं, जिनकी हालत सामान्य है।