May 20, 2024

झारखंड 13 सीटों पर वोटिंग जारी, गुमला में नक्सलियों ने पुल उड़ाया; डिप्टी कमिश्नर बोले- मतदान अप्रभावित

रांची,30 नवंबर( इ खबर टुडे)। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

पहले चरण के चुनाव में चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं। इन पर 189 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।

चुनाव अपडेट:

नक्सलियों ने गुमला जिले में बिष्णुपुर स्थित ब्रिज को विस्फोट से उड़ाया। किसी जनहानि की सूचना नहीं। डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने कहा- मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा।
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा- आज चुनाव का पहला चरण है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds