राफेल डील पर रक्षा मंत्री को राहुल गांधी की चुनौती: सबूत लेकर आएं या इस्तीफा दें
रिपोर्ट के मुताबिक HAL के एक अधिकारी ने कहा था, ‘‘एक लाख करोड़ रुपए में से एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला क्योंकि किसी आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए.’’
नई दिल्ली,06 जनवरी ( ई खबर टूडे ) कांग्रेस ने रविवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोला कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक लाख करोड़ रुपये की खरीद का आदेश दिया गया है. जबकि एचएएल का कहना है कि उसे ‘‘एक पैसा भी नहीं मिला.’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करने के लिए एचएएल को कमजोर किया है. इसके एक दिन बाद पार्टी ने यह आरोप लगाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एचएएल वित्तीय संकट से जूझ रही है और अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए धन उधार लेने को मजबूर है. इस रिपोर्ट के मुताबिक HAL के एक अधिकारी ने कहा था, ‘‘एक लाख करोड़ रुपए में से एचएएल को एक पैसा भी नहीं मिला क्योंकि किसी आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए.’’
राफेल डील: जिस भी सरकार ने दी JPC जांच की मंजूरी उसने गंवाई सत्ता
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उसे छिपाने के लिए एक के बाद एक कई झूठ आपको बोलने पड़ते हैं. राफेल मामले में पीएम मोदी को बचाने की हड़बड़ी में रक्षामंत्री ने संसद में झूठ बोला. कल रक्षा मंत्री या तो HAL को 1 लाख करोड़ के ऑर्डर का सबूत लेकर आएं या फिर इस्तीफा दे दें.”