केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के विरुध्द आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
रतलाम,21 नवंबर(इ खबरटुडे)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनावी सभा में भेंट की गई तलवार लहराना भारी पड गया। उनके विरुध्द स्थानीय माणक चौक पुलिस थाने में आचार संहिता के उल्लंघन और आम्र्स एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,विगत दिनांक १८ नवंबर को स्थानीय नाहरपुरा चौराहे पर भाजपा की चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में मुख्य वक्ता के रुप में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे। सम्बोधन के पहले राजपूत समाज के प्रतिनिधियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर को सम्मान स्वरुप तलवार भेंट की गई थी। तलवार भेंट किए जाने के बाद श्री तोमर ने उक्त तलवार को म्यान से निकालकर हवा में लहराया था। इस घटना के बाद एक स्थानीय अभिभाषक ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की थी। शिकायत में उन्होने आरोप लगाया था कि मंत्री द्वारा तलवार लहराये जाने से जहां मंत्री ने आम्र्स एक्ट और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पुलिस थाना माणकचौक पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व एक अन्य व्यक्ति के विरुध्द आचार संहिता के उल्लंघन की धारा १८८ भादवि तथा आम्र्स एक्ट की धारा २५ के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।