रतलाम रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान 2 लोगों से 18 लाख से अधिक की नगद राशी जब्त
रतलाम,11 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर रेलवे पुलिस द्वारा भी सख्त चेकिंग की जा रही है। रविवार सुबह रतलाम जीआरपी पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 2 लोगों से 18 लाख रुपए से अधिक की नगद राशि जब्त की है ।जीआरपी पुलिस ने यह राशि एफएसटी टीम के सुपुर्द कर दी है।
एसडीओपी जीआरपी शशी कैथवास ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान रेलवे पुलिस द्वारा भी रेलवे स्टेशन एवं परिसर में प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है ।रविवार सुबह रतलाम जीआरपी थाना प्रभारी अभिषेक गौतम और उनकी टीम रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी ।प्लेटफार्म नंबर 6 पर सुबह 10:00 बजे बांद्रा -उदयपुर ट्रेन में पुलिस को दो संदिग्ध चढ़ते हुए दिखे।पुलिस को देखकर यह दोनों व्यक्ति कुछ हड़बड़ा गए। जब पुलिस को शंका हुई तो उन्हें रोककर तलाशी ली ।उनके पास मौजूद बैग में से पुलिस को भारी मात्रा में नगद राशि मिली। जिसके बाद जीआरपी पुलिस दोनों को जीआरपी थाने लेकर आई। जीआरपी एसडीओपी शशी कैथवास ने बताया कि बैग में से 18 लाख 57 हजार 400 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है ।पूछताछ में दोनों ने अपना नाम प्यार चंद निवासी भीलवाड़ा और रामदयाल निवासी बूंदी राजस्थान बताएं। दोनों का कहना है कि यह पैसा व्यापार का हैं ।जीआरपी पुलिस ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एफएसटी और एसएसटी टीम को सूचना दी। जिसके बाद दोनों टीमें जीआरपी थाने पहुंची ।पुलिस ने यह राशी सुपुर्द कर दी है। जीआरपी एसडीओपी शशी कैनवास ने बताया कि 10 लाख से अधिक की राशि होने के कारण आयकर विभाग को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। कार्रवाई में एएसआई गोपाल कनेश ,आरक्षक धर्मेंद्र तिगुनायक, आरक्षक शिव सिंह , वीरेंद्र शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।