November 15, 2024

व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

भोपाल, 11 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव की अध्यक्षता में व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में श्री राव ने निर्देशित किया कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों एवं सामान की सघन जांच की जाये। जांच के दौरान वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराईजाये।

श्री राव ने नोडल अधिकारियों से कहा है कि रेल्वे स्टेशनों पर समन्वय बनाकर रेल्वे चैकिंग अभियान चलायें। बैंकर्स किसी भी प्रकार के संदिग्ध लेन-देन की जांच करें एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित भी करें।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश श्रीवास्तव तथा पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, एयरपोर्ट अथोरिटी सहित अन्य एजेन्सियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds