November 15, 2024

7 वर्षों से फरार कमल भदौरिया बडौदा के एक होटल से हुआ गिरफ्तार

रतलाम,31अक्टूबर (इ खबरटुडे)। हत्या के प्रयास के मामले में पिछले 7 वर्षों से फरार आरोपी को रतलाम पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है ।आरोपी पर रतलाम पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कमल पिता सुरेश को गिरफ्तार किया है ।30 जनवरी 2012 को कमल के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही पुलिस कमल की तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी के कई वर्षों से फरार होने के कारण उसके फोटोग्राफ्स या हुलिए के संबंध में पुलिस के पास भी सही जानकारी नहीं थी, जिसका फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो रहा था।

पिछले 3 माह से एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी प्रदीप शर्मा और सीएसपी विवेक सिंह चौहान के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था ।पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। जिसमें पुलिस के हाथ आरोपी का पैन कार्ड और एड्रेस संबंधी दस्तावेज लगे ,जिनमें आरोपी के फोटो भी पुलिस को मिले। पुलिस के इन्हीं प्रयासों के बीच मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी गुजरात के बड़ौदा के होटल में है। इस सूचना पर एसपी गौरव तिवारी ने तत्काल एक टीम को गुजरात रवाना किया ।

पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा और उसे रतलाम लेकर आए ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में सीएसपी विवेक सिंह चौहान, एसआई विरेंन्द्र बंदेवार, विजय सागरिया, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी ,आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, रितेश सिंह की प्रमुख भूमिका रही। टीम को एसपी ने 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा भी की है ।एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जिले में लगभग 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

You may have missed

This will close in 0 seconds