November 14, 2024

प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं मिला मैसूर के लग्जरी होटल में कमरा

मैसूर,20 फरवरी (इ खबरटुडे)।  कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैसूर के एक होटल में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिला। उसके बाद उन्हें और उनके स्टाफ को वैकल्पिक इंतजाम करना पड़ा। यह होटल मैसूर का जाना-माना लग्जरी होटल है।

एक वैवाहिक कार्यक्रम के लिए सारे कमरे बुक हो चुके थे। इसके चलते जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री के लिए एक दूसरे होटल में ठहरने का इंतजाम करना पड़ा।

 

होटल के महाप्रबंधक जोसेफ मैथियास ने सोमवार को बताया कि उपायुक्त के कार्यालय से एक अधिकारी प्रधानमंत्री, उनके कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के लिए कमरों का इंतजाम करने आया था। लेकिन, रविवार को एक वैवाहिक रिसेप्शन के लिए होटल के ज्यादातर कमरे बुक हो चुके थे। सिर्फ तीन कमरे खाली थे। प्रधानमंत्री के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों की संख्या को देखते हुए इतने कमरों को पर्याप्त नहीं समझा गया।

 

इसके बाद जिला प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम करते हुए प्रधानमंत्री को होटल रैडिसन ब्लू में ठहराया। मोदी रविवार रात को मैसूर आए थे। वे सोमवार तक इस होटल में ठहरे। उनको श्रवणबेलगोला में जैन धर्मावलंबियों के एक कार्यक्रम समेत और कई आयोजनों में शामिल होना था।

You may have missed

This will close in 0 seconds