December 25, 2024

समय-सीमा में समस्याओं का समाधान नहीं करने पर कई अधिकारी-कर्मचारी हुए निलंबित

cm in tention

 अच्छा काम करने वाले होंगे पुरस्कृत और लापरवाह को मिलेगी सजा-मुख्यमंत्री

भोपाल,01 अगस्त(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ समाधान ऑनलाइन में लोक सेवाओं के प्रदाय में लापरवाही बरतने और समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का हल नहीं करने के मामले में कई अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से जनकल्याण का काम कर रहे हैं उन्हें सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत किया जायेगा लेकिन जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जायेंगे उन्हें सख्त सजा मिलेगी।

जनसमस्याओं के प्रति रहें संवेदनशील
अशोकनगर के गाँव पोसट के परमाल सिंह जाटव के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने विशेष प्रकरण मानते हुए उन्हें एमएससी में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिये। श्री जाटव ने बीएससी पाँचवे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर से दी थी। उनकी परीक्षा के अंक उनकी अंकसूची में नहीं जोड़े गये थे। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए श्री चौहान ने दोषी प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी अमला जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे।

सतना जिले के किसान राघवेन्द्र पयासी ने सहकारी समिति बरसी को 48 क्विंटल 40 किलो धान बेची थी, उसे भुगतान नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने इसमें भुगतान में विलंब को देखते हुये समिति के प्रबंधक और खरीदी केन्द्र प्रभारी को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से कहा कि धान के अलावा गेहूँ एवं अन्य फसलों की खरीद के भुगतान में विलंब के प्रकरणों की विशेष छानबीन और इस संबंध में लापरवाही पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करें।

रायसेन जिले के शेहना गाँव के संजीव पटेल ने मिट्टी परीक्षण के लिये आवेदन किया था। उनका मिट्टी परीक्षण नहीं किया गया और उन्हें मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट भी नहीं दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री ने तत्कालीन उपसंचालक कृषि विभाग को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

अनूपपुर जिले के देवहरा गाँव के अंजनी प्रसाद तिवारी ने शिकायत की कि आदिवासी बालक छात्रावास के लिये उसने अपना भवन किराये पर दिया था लेकिन किराये की राशि का भुगतान नहीं हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये तत्काल वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये और भुगतान में देरी के लिये जिम्मेदार लेखापाल पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा।

पन्ना के पाली गाँव की सुश्री रेखा सिंह ने मुख्यमंत्री को आवास भत्ते की राशि का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की थी। कलेक्टर पन्ना ने बताया कि 28 जुलाई को भुगतान हो गया है। मुख्यमंत्री ने विलंब के लिये दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

उज्जैन जिले के सागदी गाँव के हकाम बामनिया और विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि हितग्राही श्रीमती श्याम बाई की विधवा पेंशन शुरू नहीं हुई है और दो वर्ष का विलंब हुआ है। मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसे प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ हल करना चाहिये। इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये और कलेक्टर को तत्काल पेंशन चालू करवाने को कहा।

सिवनी के धूमा गाँव के राहुल यादव ने शिकायत की थी कि बारहवीं कक्षा में पुन: मूल्यांकन के बाद 85.40 अंक हासिल करने के बावजूद पुरस्कार राशि का भुगतान उसे नहीं मिला। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिये। राजगढ़ जिले के मऊ थाना गाँव की श्रीमती मांगीबाई के पति की कुंए में डुबने से मृत्यु हो गई थी, यह 2014 का प्रकरण था। उसे आर्थिक सहायता नहीं मिली थी। इस प्रकरण में संबंधित पटवारी को दोषी पाते हुये मुख्यमंत्री ने उसे निलंबित कर दिया।

खनन नीति के लिये कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों से मांगे सुझाव
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि राज्य की नई खनन नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से सुझाव माँगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेत से राजस्व प्राप्त करने में सरकार की कोई रूचि नहीं है। लोगों को सस्ती और सुलभ तरीके से रेत उपलब्ध होना चाहिये और इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलना चाहिये। उन्होंने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से अपने मैदानी अनुभव के आधार पर सुझाव देने को कहा।

समाधान ऑनलाइन में बताया गया कि खरीफ 2016 के बीमा दावों का भुगतान करने के लिये केन्द्र से धनराशि मिल गई है। जल्दी ही किसानों को इसका भुगतान किया जायेगा। उन्होने किसानों के लिये राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी उन तक पहुँचाने के लिये सभी संचार साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिये।

स्वतंत्रता दिवस को बनायें जन-उत्सव
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस को अपने-अपने जिलों में धूमधाम से मनाने के लिये तैयारी शुरू कर दें। स्वतंत्रता दिवस को जन-उत्सव के रूप में मनायें। राज्य स्तर पर भी तैयारियाँ की जायेंगी। उन्होंने कहा कि अब से हर समाधान ऑनलाइन में लोक सेवा प्रदाय गारंटी कानून और 181 में दर्ज किये गये प्रकरणों की नियमित समीक्षा होगी।

शिकायतों के संवेदनशील निराकरण के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण में संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने वाले विभागों और कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले अधकारी-कर्मचारियों का सार्वजनिक सम्मान किया जायेगा। उन्होंने भोपाल नगर निगम के आसिफ नज़मी, नीमच के एल.एन. बोरना, देवास के जे.के. चौधरी, खण्डवा के सुनील गौर और उज्जैन की सुश्री माया को बधाई दी। उन्होंने छतरपुर के एस.एन. श्रीवास्तव, भोपाल नगर निगम की शाहब, जबलपुर के जीवी प्रजापत, सागर के अरूण सिंह, इंदौर के एम.पी. सिंह को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds