November 15, 2024

बंद खाते के चेक देकर किसानों से की लाखों की धोखाधड़ी

चेक-जब बैंक में लगाया तो धोखाधड़ी आई सामने

उज्जैन,06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।किसानों की उपज क्रय कर बंद खाते के चेक देकर धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने भैरवगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। व्यापारी ने लगभग एक दर्जन किसानों सीधे तौर पर 10 लाख से अधिक की फसल खरीदी थी जिसका भुगतान चेक के माध्यम से किसानों को किया। जब किसानों ने चेक बैंकों में लगाए तो पता चला कि वे चेक बंद खातों के हैं।
भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम ठगाए किसान भैरवगढ़ थाने पहुंचे जहां थाना प्रभारी आर.के. नैन को शिकायती ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि श्याम पिता रामप्रसाद पाटीदार निवासी श्रीनगर काॅलोनी मक्सी रोड़ द्वारा कृषकों से आलू प्याज की उपज क्रय करने के पश्चात भुगतान स्वरूप बंद हो चुके बैंक खाते के चेक जारी कर इनके साथ धोखाधड़ी की गई। धोखाधड़ी के शिकार हुए किसान दशरथ आंजना निवासी रामगढ़, संजय आंजना निवासी ग्राम जोगीखेड़ी, पदमसिंह निवासी ग्राम झोंकरा, हाकमसिंह निवासी ग्राम खोरिया, मनोहरसिंह निवासी लसूड़िया बाजार, रामसिंह निवासी ग्राम ढाबला गौरी ने कहा जून-जुलाई 2016 में फसलें खरीदी थी।

फसल खरीदते समय चेक देकर श्याम ने कहा कि 15 दिन में नगद भुगतान हो जाएगा चेक नहीं लगाना। लेकिन 4 माह तक भोले भाले किसानों को श्याम पाटीदार कुछ-दिन ओर कुछ दिन ओर करके टालता रहा। श्याम पाटीदार व इसके परिजनों की कृषि उपज मंडी में दुकान नंबर 11 है। जिसके कारण किसान श्याम की बातों में आते रहे। लेकिन जब किसानों को नगद भुगतान नहीं मिला तो उन्होंने चेक बैंकों में लगा दिये तो किसानों को चेक बंद खाते के होने की जानकारी लगी। किसान मोर्चा अध्यक्ष केशरसिंह पटेल के साथ ज्ञापन देने पहुंचे मोर्चा महामंत्री ओमप्रकाश मोहने, गट्टूसिंह मीणा, हेमंत आंजना, देवेश्वर शर्मा, नंदकिशोर सोलंकी सहित सभी किसानों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर व्यापारी श्याम पाटीदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर पीड़ित कृषकों को भुगतान कराकर न्याय दिलाने की मांग की।

You may have missed

This will close in 0 seconds