योजनाओं की समीक्षा भी अंतिम परिणाम आधारित होनी चाहिए – सम्भागायुक्त डाॅ. पस्तोर
अंतिम परिणाम ही किसी भी योजना की सफलता या असफलता का मापदण्ड हैं
रतलाम 28 नवम्बर (इ खबर टुडे )। सम्भागायुक्त उज्जैन डाॅ. रविन्द्र पस्तोर ने आज शासन के फ्लेगशिप कार्यक्रमों की प्रगति सम्भाग स्तर पर समीक्षा किये जाने हेतु आवष्यक प्रपत्र तैयार किये जाने के लिये एनआईसी कक्ष में मौजूद जिला अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की बेहतर समीक्षा के लिये प्रपत्र तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि किसी भी योजना की सफलता या असफलता का सुचक अंतिम परिणाम होता है।
योजनाओं की समीक्षा में अंतिम परिणाम पर ही ध्यान केन्द्रित होना चाहिए। उसी से पता चल जाता हैं कि योजना का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो रहा है या नहीं। वे प्रत्येक छः माह में माननीय मुख्यमंत्रीजी, प्रत्येक तीन माह मंे मुख्य सचिव एवं प्रतिमाह सम्भागायुक्त द्वारा 11 बिन्दुओं पर आधारित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु पत्र तैयार किये जाने हेतु निर्देषित कर रहे थे।
मध्यप्रदेष शासन द्वारा सुषासन, भ्रष्टाचार रहित स्वच्छ प्रषासन, पंाच वर्ष में कृषि उपाय को दोगुनी करना, शासन की विभिन्न रोजगार योजनाओं अंतर्गत (विषेष रूप से युवा युघमी योजना) युवाओं को प्रषिक्षण देना, ऋण उपलब्ध कराना तथा रोजगार स्थापित करने में हेड होल्डिग करना, ग्रामीण एवं नगरीय विकास के कार्यो को समय परतथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा, चार दिसम्बर 2016 को घोषित होने वाले गरीब कल्याण एजेण्डा का क्रियान्वयन, बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं अभियान तथा कन्याओं एवं महिलाओं से संबंधित समस्त योजनाओं (विषेष रूप से स्व-सहायता समूह योजना) का बेहतर क्रियान्वयन, कुपोषण को नियंत्रित करना, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को श्रेष्ठ तरीके से बनाये रखना और इस हेतु जिला कार्यपालिका दण्डाधिकारी तथा पुलिस के अधिकारियों के मध्य संवाद एवं समन्वय को सुनिष्चित करना इत्यादि बिन्दुओं की समीक्षा विभिन्न स्तरों पर नियमति की जानी है।
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज ई-गवर्नेस, लोक सेवा प्रबंधक, लोक निर्माण विभाग, महिला सषक्तिकरण विभाग, शहरी विकास अभिकरण, षिक्षा महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम आयुक्त, उद्योग, उद्यानिकी, कृषि, पषुपालन संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देषित किया कि विभाग से संबंधित महत्वकांक्षी योजनाओं की बेहतर समीक्षा के लिये आवष्यक बिन्दुओं को समाहित करते हुए प्रपत्र तैयार करें। कलेक्टर ने स्वयं अधिकारियों के साथ विचार विमर्ष कर प्रपत्र तैयार किये जाने संबंधी कार्य करते हुए दिषा निर्देष दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक अविनाष शर्मा, एडीएम डाॅ. कैलाष बुन्देला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रषांत चैबे भी मौजूद थे।